26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Games 2023 के दूसरे दिन भारत ने लगाई पदकों की झड़ी, देखें पदक तालिका का ताजा हाल

Asian Games 2023 Day 2: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 का आज दूसरा दिन 25 सितंबर बेहद खास है। भारत ने आज एक गोल्‍ड के साथ पांच पदक जीते हैं। इससे पहले रविवार को भी भारत ने 5 पदक अपने नाम किए थे। इस तरह भारत के पास अब कुल 10 पदक हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
asian-games-2023-medal-tally-india-medal-updates.jpg

Asian Games 2023 पदक तालिका का ताजा हाल।

Asian Games 2023 Day 2: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 का दूसरा दिन आज 25 सितंबर को बेहद खास है। भारत ने आज एक गोल्‍ड के साथ पांच पदक जीते हैं। इससे पहले रविवार को भी भारत ने 5 पदक अपने नाम किए थे। इस तरह भारत पदकों के मामले में अब दहाई के अंकों में पहुंच गया है। भारत के पास अब कुल 10 पदक हो गए हैं। भारत को आज पहला मेडल रोइंग में मिला और दूसरा एयर राइफल टीम ने दिलाया। रोइंग टीम ने एक और मेडल जीता और इस तरह 10 मीटर एयर राइफल में एक कांस्य और मिला। रोइंग टीम ने दो ब्रॉन्ज और एयर राइफल टीम ने एक गोल्ड और एक ब्रांज तो शूटिंग में एक कांस्‍य जीता। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भी गोल्ड की पूरी उम्‍मीद है। वहीं, अन्य इवेंट्स में भी भारत स्वर्ण पदक जीत सकता है।


भारतीय टीम ने आज सोमवार को शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता है। पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल टीम ने ये मेडल जीता है। एशियन गेम्‍स 2023 में भारत का ये 10वां पदक है। विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह और अनीश ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया है। वहीं, ऐश्वर्य तोमर ने शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल के व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले वे टीम इवेंट में देश को गोल्ड मेडल भी दिला चुके हैं। इस तरह शूटिंग में ये दिन का दूसरा मेडल है।

एशियन गेम्‍स के दूसरे दिन भारत ने पहला कांस्‍य पदक रोइंग में जीता। इसके बाद शूटिंग में गोल्‍ड के रूप में दूसरा पदक जीता। रोइंग में जसविंदर, पुनीत, आशीष और भीम की टीम ने कांस्य दिलाया। वहीं, मेंस 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश पंवार, ऐश्वर्य तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने चीन को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

एशियन गेम्‍स 2023 पदक तालिका





























































































































































रैंकदेशस्‍वर्णरजतकांस्‍यकुल
1चीन
2711543
2रिपब्लिक ऑफ कोरिया56617
3जापान39618
4उज़्बेकिस्तान 34310
5हांगकांग, चीन22610
6भारत13610
7चीनी ताइपे1 124
8इंडोनेशिया0134
9मंगोलिया0123
10ईरान0112
10कजाकिस्तान0112
10यूनाइटेड अरब अमीरात0112
13ब्रुनेई दारुशेलम0101
14वियतनाम0022
15मकाउ, चीन0011
15फिलीपींस0011
15उत्तर कोरिया0011
15थाईलैंड0011