scriptऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : विश्‍व नंबर 1 यिंग से सायना की हार के साथ महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्‍त | badminton saina out from all england championship quarter final | Patrika News

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : विश्‍व नंबर 1 यिंग से सायना की हार के साथ महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्‍त

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2019 06:06:49 pm

Submitted by:

Mazkoor

सायना से पहले पहले ही दौर में सिंधु बाहर हो चुकी हैं
यिंग ने सायना को 21-15, 21-19 से हराया
पुरुष वर्ग में श्रीकांत को केंटो मोमोटा से भिड़ना है

all england championship

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : विश्‍व नंबर 1 यिंग से सायना की हार के साथ महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्‍त

बर्मिघम : पहले राउंड में ही भारत की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु के बाहर होने के बाद शुक्रवार को भारत की एक और लीजेंड महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विश्‍व नंबर 9 सायना को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ताइ जू यिंग ने महिला एकल के अंतिम-8 में खेले गए मुकाबले में सीधे गेमों में मात्र 37 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 21-19 से हरा दिया।
इसी के साथ टॉप सीड यिंग ने सायना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 15-5 का कर लिया है।

लय में नहीं दिखीं सायना
2015 में आल इंग्‍लैंड चैम्पियनशिप में उपविजेता रह चुकी सायना शुरू से ही लय में नहीं दिखीं। चीनी खिलाड़ी ने 4-1 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए एक समय अपनी बढ़त 13-6 तक पहुंचा दिया था। भारतीय खिलाड़ी के हाथ से पहला गेम निकलता जा रहा था और वह लाख कोशिशों के बावजूद वापसी नहीं कर पा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ यिंग 14-8 से बढ़त लेने के बाद स्कोर को 20-12 तक पहुंचा दिया और फिर 16 मिनट में 21-15 से पहला गेम आसानी से जीत लिया।
सायना ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की। उन्होंने 4-2 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए स्कोर 9-4 तक पहुंचा दिया था। लेकिन यिंग ने शानदार वापसी करते हुए 13-13 से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद जल्‍द ही 16-14 की बढ़त बना ली। लेकिन सायना ने फिर गेम में वापसी की और स्कोर 19-19 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद लगातार दो अंक लेते हुए चीनी खिलाड़ी ने 21-19 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्‍त
सायना ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से और पहले दौर में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था।
सायना की हार के साथ ही महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। अब पुरुष वर्ग में अकेले किदाम्बी श्रीकांत बचे हैं। सातवीं सीड श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो