दोनों की माएं 1996 में इतिहास रचने से चूकी थीं
कैटी और लेजी बचपन की दोस्त हैं। खास बात यह है कि दोनों की माएं भी बहुत अच्छी सहेलियां हैं। जिस स्पर्धा में कैटी और लेजी ने पदक जीता है, उसी स्पर्धा में 28 साल पहले उनकी माएं बहुत कम अंतर से 1996 अटलांटा ओलंपिक में क्वालीफाई करने से चूक गई थी और उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना भी टूट गया था।
ऐसा लगा, जैसे पदक हमने जीता है
कैटी की मां केरेन और लेजी की मां मारिया बेेटियों के पदक जीतने से काफी खुश हैं। केरेन ने कहा, मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा है कि जैसे पदक मैंने और मारिया ने जीता है। हम दोनों जब ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, तो काफी दुखी हुए थे। वहीं, मारिया ने कहा, कैटी और लेजी, दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल हैं और दोनों बचपन की सहेलियां हैं। उन्हें देखकर हमें अपने दिन याद आते हैं। फंड की कमी थी, लेकिन कभी हार नहीं मानीं
पेरिस ओलंपिक तक का सफर केटी और लेजी के लिए आसान नहीं रहा। पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए उनके पास फंड की कमी थी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। केटी ने कहा, हमारे पास तैयारी करने के लिए अच्छी सुविधाएं नहीं थी। हालांकि उम्मीद है कि हमारे पदक जीतने के बाद अब ब्रिटेन में इस स्पर्धा पर भी ध्यान दिया जाएगा।