
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty (Photo Credit - IANS)
China Open 2025 Badminton: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी का शानदार सफर चाइना ओपन के सेमीफाइनल में समाप्त हो गया है। उन्हें अंतिम-4 मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी आरोन चिया और मलेशिया की सोह वूई यिक की युगल जोड़ी ने कड़े मुकाबले में हराया।
दुनिया की तीसरे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक और चिराग को मलेशियाई जोड़ी ने 42 मिनट में 13-21, 17-21 से शिकस्त दी। यह सात्विक-चिराग की इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 14 मैचों में 11वीं हार है। इससे पहले, भारतीय जोड़ी को पेरिस 2024 ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में भी इसी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही चाइना ओपन 2025 बैडमिंटन में भारतीय अभियान समाप्त हो गया है।
भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का बीडब्ल्यूएफ टूर पर तीसरा सेमीफाइनल था, इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में अंतिम-4 में पहुंचे थे। अब फाइनल में मलेशियाई जोड़ी का सामना इंडोनेशियाई फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा। यहां यह बता दें कि सात्विक और चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के ओंग येव सिन और टियो ई यी को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अब भारतीय शटलर अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन में फिर दिखेंगे।
Published on:
26 Jul 2025 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
