
खेल के साथ पढ़ाई के मैदान में भी चैम्पियन हैं 'धींग एक्सप्रेस' हिमा दास
नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में देश के लिए सोने के तबकों की झड़ी लगाने वाली गोल्डन गर्ल हिमा दास ( hima das ) की चारों ओर तारीफ हो रही है। एथलेटिक्स में हमेशा से पदकों के लिए जूझते आये भारत के लिए हिमा दास उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आयी हैं। रेसिंग ट्रैक की बादशाह हिमा खेल के साथ-साथ पढ़ाई के मैदान में भी अव्वल दर्जे की छात्रा रही हैं।
12 वीं की परीक्षा के दौरान भी नहीं छोड़ी प्रैक्टिस
‘धींग एक्सप्रेस’ ( Dhing Express ) के नाम से मशहूर हिमा दास ने पढ़ाई के मैदान में भी अपना लोहा मनवाते हुए असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। हिमा दास आज जहां पहुंची हैं उसके लिए उन्होंने कड़ी तपस्या की है। हिमा अपने गृहनगर धींग में 12 वीं कक्षा की परीक्षा दें रही थी। अपने करियर में शुरूआती सफलताओं के बाद भी हिमा ने पढ़ाई को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान भी अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा। हिमा प्रैक्टिस के लिए गुवाहाटी में स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के हॉस्टल में जाती थीं।
धींग से गुवाहटी के लिए करती थीं अपडाउन
आपकों यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनका होमटाउन धींग गुवाहटी से 120 किलोमीटर दूर है। ये उनका अपने खेल के प्रति समर्पण था कि अपनी परीक्षाओं के दौरान हिमा रोजाना धींग से गुवाहटी के लिए अपडाउन करतीं थी। ये सच है कि पढ़ाई से उनके खेल पर असर पड़ा। हिमा को अपनी मेहनत का परिणाम मिला। बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 500 में से 349 नंबर लाकर दुनिया को बताया कि वो खेल साथ पढ़ाई में भी चैम्पियन हैं।
Published on:
18 Jul 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
