script…तो चुटकियों में ध्वस्त हो सकते हैं इन एथलीटों के ये 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड | If animals enter the field they will break these 7 world records of humans | Patrika News
अन्य खेल

…तो चुटकियों में ध्वस्त हो सकते हैं इन एथलीटों के ये 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्या आप जानते हैं कि इंसान के मुकाबले जानवर ज्यादा चपल, शक्तिशाली और तेज होते हैं और यदि ये मैदान पर उतरें तो कई वर्ल्ड रिकॉर्ड चुटिकियों में ध्वस्त हो जाएंगे।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 02:15 pm

lokesh verma

जमैका के पूर्व धावक उसेन बोल्ट को इतिहास का सबसे तेज दौड़ने वाला इंसान माना जाता है, जिनके नाम 100 मीटर फर्राटा में 9.58 सेकंड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड उन्‍होंने 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में बनाया था। वहीं, अमरीका के पूर्व लांग जंपर माइक पॉवेल का 8.95 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1991 विश्व चैंपियनशिप से अभी तक कायम है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इंसान के मुकाबले जानवर ज्यादा चपल, शक्तिशाली और तेज होते हैं और यदि ये मैदान पर उतरें तो कई वर्ल्ड रिकॉर्ड चुटकियों में ध्वस्त हो जाएंगे।
1. सबसे तेज – उसेन बोल्ट (जमैका) – 44.72 किमी प्रति घंटा
– चीता – 114.5 किमी प्रति घंटा

2. सबसे लंबी कूद – माइक पॉवेल (अमरीका) – 8.95 मीटर
– स्नो लैपर्ड – 15 मीटर

3. सबसे ऊंची कूद – जेवियर सोटोमेयोर (क्यूबा) – 2.45 मीटर
-सफेद पूंछ वाला खरगोश – 5.7 मीटर
4. तैराकी में अव्वल – माइकल फेलेप्स (अमरीका) -7.08 किमी प्रति घंटे
– सेलफिश – 40 किमी प्रति घंटे

5. सबसे गहरी डाइव – अहमद गबर (मिस्र) – 332 मीटर
-चोंच वाली व्हेल मछली – 2,992 मीटर
6. भारोत्तोलन – लाशा तलखद्जे (जॉजिया) – 485 किग्रा
– हाथी – 1,000 किग्रा

7. मैराथन – इलियुड किपचोगे (केन्या) – 2 घंटे 01.39 सेकेंड
– शुतुरमुर्ग – 45 मिनट

Hindi News/ Sports / Other Sports / …तो चुटकियों में ध्वस्त हो सकते हैं इन एथलीटों के ये 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो