9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ओलंपिक पदक विजेताओं को ये देश देता है सबसे ज्यादा पैसा तो ब्रिटेन समेत ये 4 देश नहीं देते कोई इनामी राशि

Which Country gives Most Money to Olympic Medalist: क्या आप जानते हैं कि पदक जीतने पर किस देश के एथलीटों को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है? हांगकांग एथलीटों को पदक जीतने पर सबसे अधिक पैसा देता है। जबकि ब्रिटेन समेत चार देश ऐसे भी हैं, जो ओलंपिक पदक विजेताओं को कोई इनामी राशि नहीं देते हैं।

2 min read
Google source verification
Paris Olympic

Which Country gives Most Money to Olympic Medalist:पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 खत्म हो चुके हैं। इन खेलों के दौरान एथलीटों ने पदक जीते और अपने देश का मान बढ़ाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पदक जीतने पर किस देश के खिलाडिय़ों को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है? पेरिस ओलंपिक में कुल 206 देशों ने शिरकत की और अमेरिका ने 126 पदक तो चीन ने 91 पदक जीते, लेकिन चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि हांगकांग एथलीटों को पदक जीतने पर सबसे अधिक पैसा देता है। जबकि ब्रिटेन समेत चार देश ऐसे भी हैं, जो ओलंपिक पदक विजेताओं को कोई इनामी राशि नहीं देते हैं।

अमेरिका समेत ये देश पैसा देने में काफी कंजूस

अमेरिका ने टोक्यो ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीते, लेकिन वो अपने पदक विजेताओं को पैसा देने में काफी कंजूस है। अमेरिका स्‍वर्ण जीतने पर 31.90 लाख, रजत जीतने पर 19.31 लाख और कांस्‍य जीतने पर 12.59 लाख रुपए देता है। वहीं, जापान गोल्‍ड जीतने पर 26.86 लाख, सिल्‍वर जीतने पर 10.91 लाख और रजत पदक जीतने वाले को 5.03 लाख रुपए देता है। जबकि गोल्ड जीतने पर 10.91 लाख, सिल्‍वर जीतने पर 8.39 लाख और 5.87 रुपए ब्रांज जीतने पर देता है।

यह भी पढ़ें : Paris Olympics सिल्वर बॉय नीरज चोपड़ा एक महीने बाद लौटेंगे स्‍वदेश, जानें क्‍या है वजह

ये देश नहीं देते कोई इनामी राशि

दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जो अपने एथलीटों को ओलंपिक मेडल जीतने पर कोई इनामी राशि नहीं देते। इन देशों में ब्रिटेन, नॉर्वे, स्वीडन और न्यूजीलैंड शामिल हैं। इन देशों के एथलीटों की कमाई का जरिया स्पांसरशिप और बड़े ब्रॉड के साथ किए गए अनुबंध होते हैं।

चीन के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं

पेरिस ओलंपिक में 40 गोल्ड के साथ 91 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाला चीन अपने पदकवीरों को कितना पैसा देता हैं, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार चीन स्वर्ण जीतने वाले एथलीट को 1.40 करोड़ रुपए देता है।