
Malaysia Open: साइना और प्रणॉय की हार ने धुंधली कर दी भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें
नई दिल्ली। जर्काता में जारी मलेशिया ओपन में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती समाप्त हो गई है। महिला वर्ग में भारतीय स्टार शटलर पी.वी. सिंधु औऱ पुरूष वर्ग में एच. एस. प्रणॉय हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। आज इन दोनों का मुकाबला खेला गया था। जिसमें हार के साथ इन दोनों का सफर थम गया। बता दें कि भारत के शीर्ष पुरूष शटलर किंदाबी श्रीकांत पहले ही हार कर बाहर हो गए थे।
बिंगजियाओ ने सिंधु को दी मात-
बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-3 भारत की पी.वी. सिंधु को शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु को चीन की ही बिंगजियाओ ने सीधे गेमों में 21-14, 21-15 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों गेम में चीनी खिलाड़ी सिंधु पर अधिकतर मौकों पर हावी रही। पहले गेम में बिंगजियाओ ने 9-7 की बढ़त ले ली थी। सिंधु ने यहां तीन अंक लेकर 10-10 से स्कोर बराबर कर लिया, लेकिन बिंगजियाओ ब्रेक में एक अंक की बढ़त के साथ गईं। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सिंधु ने की वापसी की नाकाम कोशिश-
दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी की कोशिश की। वह 6-4 से आगे थीं। चीनी खिलाड़ी ने दो अंक लेकर स्कोर बराबर किया और फिर 11-9 की बढ़त के साथ ब्रेक में गईं। ब्रेक के बाद वो 18-12 से आगे थीं। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने कुछ अंक लेकर बराबरी की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं और गेम के साथ मैच भी हार गईं।बिंगजियाओ सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग और स्कॉटलैंड की कस्ट्री गिलमर के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से भिड़ेंगी।
प्रणॉय को भी हार कर होना पड़ा बाहर-
वर्ल्ड नंबर-14 भारत के एच.एस. प्रणॉय का इंडोनेशिया ओपन का सफर शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग में चीन के शी युकी ने मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चीन खिलाड़ी ने प्रणॉय को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात दी। सेमीफाइनल में युकी का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और जापान के केंटा सुनेयामा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।
Published on:
06 Jul 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
