10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरिंदर बत्रा लगातार दूसरी बार बने एफआईएच के अध्यक्ष

नरिंदर बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कॉड्रॉन को दो मतों के अंतर से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification
narinder_batra.jpg

नई दिल्ली। नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) को शनिवार को हॉकी के वैश्विक शासी निकाय की वर्चुअल 47वीं कांग्रेस के दौरान दूसरे कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH President) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। बत्रा, जो भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य भी हैं, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कॉड्रॉन को दो मतों के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें— विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की गाइडेंस को मिस करते हैं कुलदीप यादव

2024 तक इस पद पर रहेंगे बत्रा
ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में विजेता के रूप में उभरने के लिए बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी के 61 के मुकाबले 63 वोट हासिल किए, जिसमें 124 सदस्य संघों ने भाग लिया।
बत्रा 2024 तक इस पद पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें— पुराने विवाद पर बोले ग्रेग चैपल- सौरव गांगुली क्रिकेट में सुधार नहीं चाहते थे...

महामारी के कारण एफआईएत द्वारा कांग्रेस को 2021 तक विलंबित करने के बाद बत्रा का पहला कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। ऐसे में अब बत्रा चुनाव जीत गए है तो उनका दूसरा कार्यकाल चार साल से घटाकर तीन कर दिया जाएगा। कॉड्रॉन रॉयल बेल्जियम हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और बेल्जियम ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं।