
Neeraj chopra: ब्रसेल्स में डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाले दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 2025 टोक्यो विश्व चैम्पियनशिप है।
उन्होंने सोनीपत में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय की ‘मिशन ओलंपिक 2036’ पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, मेरा सत्र समाप्त हो गया है। 2025 का लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है। इसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू करेंगे। वैसे ओलंपिक हमेशा से दिमाग में रहता है, लेकिन अभी उसके लिए चार साल का समय है।
चोट के बारे में पूछे जाने पर 26 वर्षीय एथलीट ने कहा, मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है। हालाकि अब चोट ठीक है। मैं नए सत्र के लिए पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। तकनीकी पहलु भी हैं, हम इसको लेकर काम करेंगे। मैं अपनी तकनीक सुधार करने पर ध्यान दूंगा। भारत में अभ्यास करना पसंद हैं लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब विदेश में अभ्यास करना सही रहता है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से कोई स्वर्ण पदक नहीं जीते जाने के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा, कई भारतीय एथलीट चौथे स्थान पर रहे। इस पर पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट ने डायमंड लीग में टूटे हुए हाथ के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। नीरज चोपड़ा को यह चोट 9 सितंबर को प्रैक्टिस के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम की सहायता से नीरज डायमंड लीग फाइनल खेलने में सक्षम हुए थे। हालांकि वह खिताब जीतने चूक गए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे।
Updated on:
27 Sept 2024 05:42 pm
Published on:
27 Sept 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
