1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकोला जोकिक ने रचा इतिहास, एक मैच में ही 30 प्लस अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

निकोला जोकिक ने एनबीएल बास्केटबॉल मुकाबले में फीनिक्स निक्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। वह एक मैच में 30 अंक हासिल करने वाले एनबीए इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 09, 2025

डेनवर नगट्स टीम के खिलाड़ी निकोला जोकिक ने न्यूयॉर्क में एनबीएल बास्केटबॉल मुकाबले में फीनिक्स निक्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने मैच में कुल 31 अंक हासिल किए। इसके साथ ही वह एक मैच में 30 अंक हासिल करने वाले एनबीए इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए। निकोला ने 21 अंक रिबाउंड पर हासिल किए और 22 अंक हासिल करने में मदद भी की। इस मैच में निकोला की टीम डेनवर ने फीनिक्स निक्स को 149-141 अंक से हराया।

मोस्ट वेल्यूवल खिलाड़ी

6.11 फुट लंबे सर्बिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी निकोला जोकिक को पिछले सीजन लीग का मोस्ट वैल्यूवल खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने तीसरी बार यह अवॉर्ड जीता था। वह साल 2015 से डेनवर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।