3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISSF World Cup: भारतीय शूटर अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल में मामूली अंतर से स्वर्णिम निशाना लगाने से चूके, जीता रजत

ISSF World Cup Lima: पेरिस गेम्स में चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय शूटर अर्जुन बबूता (253.3) मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीनी शूटर शेंग लिहाओ (252.4) से महज‌ 0.1 पॉइंट से पीछे रहे।

2 min read
Google source verification
Arjun Babuta

ISSF World Cup Lima: पेरिस ओलंपियन अर्जुन बबूता पेरू के लीमा में आयोजित पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कड़े फाइनल मुकाबले में पिछले साल पेरिस गेम्स में चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय शूटर अर्जुन बबूता (253.3) मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीनी शूटर शेंग लिहाओ (252.4) से महज‌ 0.1 पॉइंट से पीछे रहे। वहीं, 40 से अधिक ISSF पदक अपने नाम करने वाले हंगरी के अनुभवी शूटर इस्तवान पेनी ने 229.8 पॉइंट के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

फाइनल में कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें मौजूदा विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन, नॉर्वे के जॉन-हरमन हेग और भारत के पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: IPL में डेब्यू करते ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचा दिया कोहराम, इस रिकॉर्ड पर भी लिखा अपना नाम

डबल पोडियम फिनिश का भारत के पास मौका था, लेकिन दुर्भाग्यवश से तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा नहीं हो सका। जूरी ने रुद्रांक्ष का 11वां शॉट काट दिया। नतीजतन, भारतीय टीम 8वें स्थान पर रही और पहले एलिमिनेशन चरण में ही बाहर हो गई। रुद्रांक्ष पाटिल ने पिछले सप्ताह ब्यूनस आयर्स में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

रुद्रांक्ष पाटिल के अचानक बाहर होने के बाद धैर्य बनाए रखते हुए बाबूता ने 14वें शॉट के बाद पहली बार बढ़त हासिल की।
नॉर्वे के जॉन-हरमन हेग के पिछड़ने के बाद चीनी शूटर शेंग ने लगातार 10 अंक प्राप्त किए, जिसमें 16वें शॉट पर लगभग पूर्ण 10.9 अंक प्राप्त करना भी शामिल था, जिससे अंतर कम हो गया।

यह भी पढ़ें- KKR vs GT Head to Head: ईडन गार्डंस में केकेआर को चुनौती देगी गुजरात, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

24 में से दो शॉट बचे होने पर अर्जुन बाबूता के पास 0.3 अंकों की मामूली बढ़त थी, लेकिन शेंग ने अपने चैंपियन होने का परिचय देते हुए 10.9 अंक और लगाकर अंतर को कम कर दिया। बबूता का अंतिम 10.5 स्कोर बढ़त हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि शेंग ने 10.3 स्कोर के साथ बढ़त को पक्का कर लिया।