16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

PKL 12: परदीप नरवाल से भी खराब था पिछले सीजन इनका प्रदर्शन, फिर भी लगी करोड़ों की बोली

Pro Kabaddi League 2024 में नवीन कुमार, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर, सुरेंदर गिल और मोहम्मद्रेजा चियानेह ने परदीप नरवाल से भी कम रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे लेकिन फिर भी ऑक्शन में उनपर फ्रेंचाजियों ने रुचि दिखाई।

Pardeep Narwal Raid (Photo-Pro Kabaddi)
Pardeep Narwal Raid (Photo-Pro Kabaddi)

Flop Star Raider in PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन में परदीप नरवाल अनसोल्ड (Pardeep Narwal Unsold) रहे। इस खबर ने प्रो कबड्डी जगत में सनसनी मचा दी। इतिहास में सबसे ज्यादा यानी 1800 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले इस डुबकी किंग (Dubaki King) को नीलामी (PKL 12 Auction) में कोई खरीददार नहीं मिला। 3 बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जिताने वाले पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) वालों ने भी रुचि नहीं दिखाई। लिहाजा परदीप नरवाल ने ऑक्शन खत्म होते ही प्रो कबड्डी और इंटरनेशनल कबड्डी से संन्यास का ऐलान कर दिया। परदीप ने सिर्फ 28 साल की उम्र में तमाम उपलब्धियां हासिल की और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है। लेकिन सवाल ये है कि क्या परदीप नरवाल का पिछला सीजन इतना खराब रहा उन्हें बेस प्राइज में भी कोई नहीं खरीद पाया।

परदीप नरवाल से खराब इनका प्रदर्शन

प्रो कबड्डी 2024 में परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के लिए 20 मैच खेले और 111 रेड प्वाइंट्स हासिल किया। प्रति मैच उनका रेड औसत 6 से भी कम होता है। हालांकि आंकड़े कुछ और कह रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग 2025 की नीलामी में 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी और रहे, जिनका प्रदर्शन तो परदीप नरवाल से भी खराब रहा, लेकिन फिर भी ऑक्शन में उनपर खूब पैसों की बारिश हुई। 2.23 करोड़ में बिकने वाले मोहम्मद्रेजा चियानेह ने 24 मैच में सिर्फ 57 सफल रेड किए। हालांकि वह डिफेंडर हैं लेकिन कुछ सीजन से ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं।

अब चलिए ऐसे 5 रेडर से मिलते हैं, जिन्होंने परदीप नरवाल से भी खराब प्रदर्शन किया लेकिन ऑक्शन में बिक गए। बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह ने 15 मैच खेले और 100 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। उन्हें नीलामी में पटना पाइरेट्स ने 20 लाख में खरीदा। दबंद दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार भी पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 16 मैच खेलने के बाद 97 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे। ऑक्शन में उन्हें 1.4 करोड़ में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा। सीजन 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तवंर ने 17 मैच खेले और 82 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए। इस सीजन भी उनपर एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगी और वह पुनेरी पलटन पहुंच गए। अजिंक्य पवार और सुरेंदर गिल ने भी क्रमश: 72 और 43 रेड प्वाइंट्स बनाने, जो परदीप नरवाल से काफी कम हैं, फिर भी इस सीजन अच्छी कीमत लगी।

PKL 11 में इन स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) 100 रेड प्वाइंट्स -15 मैच
  • नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) 97 रेड प्वाइंट्स- 16 मैच
  • सचिन तंवर (तमिल थलाइवाज) 82 रेड प्वाइंट्स- 17
  • अजिंक्य पवार (बेंगलुरु बुल्स) 62 रेड प्वाइंट्स- 17 मैच
  • सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा) 43 रेड प्वाइंट्स- 11 मैच

ये भी पढ़ें: फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह से भी महंगा बिका ऑटो वाले का बेटा, रोजी रोटी के लिए पिता ने छोड़ा बिहार