10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

PKL 12: प्रो कबड्डी में एक साथ डेब्यू, इस सीजन एक निभाएगा कोच की भूमिका, दूसरा उसी की टीम में खेलेगा बतौर खिलाड़ी

Pro Kabaddi 2025 की शुरुआत होगी तो एक अद्भुत नाराज देखने को मिलेगा, जब एक साथ प्रो कबड्डी में बतौर खिलाड़ी डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ी, इस सीजन कोच और प्लेयर के तौर पर एक ही टीम में दिखेंगे।

Pro Kabaddi league Anup Kumar and Maninder Singh
Pro Kabaddi league Anup Kumar and Maninder Singh

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब फैंस बेसब्री से शेड्यूल के ऐलान होने का इंतजार कर रहे हैं। इस सीजन कई स्टार खिलाड़ियों की टीम बदली है तो सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले परदीप नरवाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया। सिद्धार्थ देसाई को भी खरीददार नहीं मिला। विकास खंडोला भी अनसोल्ड रहे। इस दौरान नवीन कुमार, पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली, मोहम्मद्रेजा चियानेह और सचिन तंवर की टीमें बदल गईं। सबसे खास बात ये रही कि मनिंदर सिंह पटना पाइरेट्स पहुंच गए, जिस टीम के कोच अनूप कुमार हैं, जिन्होंने मनिंदर सिंह के साथ ही 2024 में प्रो कबड्डी डेब्यू किया था।

पाइरेट्स के कोच होंगे अनूप कुमार

अनूप कुमार को "कैप्टन कूल" और "बोनस के बादशाह" के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय कबड्डी के एक महान खिलाड़ी हैं। 20 नवंबर 1983 को हरियाणा के पालरा गांव में जन्मे अनूप ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 2014 में यू मुम्बा के कप्तान के रूप में PKL में डेब्यू किया और पहले सीजन में 169 रेड पॉइंट्स के साथ सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी (MVP) बने। उनकी रणनीतिक चतुराई और "टो टच" मूव ने उन्हें प्रशंसकों का चहेता बनाया। अनूप ने 91 मैचों में 596 रेड पॉइंट्स बनाए, जिसमें 527 रेड और 69 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं, और 85.14% नॉट-आउट प्रतिशत दर्ज किया।

उन्होंने यू मुम्बा को 2015 में पहला PKL खिताब दिलाया और लगातार तीन सीजन (2014-16) फाइनल तक पहुंचाया। 2018 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने के बाद, उन्होंने उसी सीजन में संन्यास लिया। अनूप को 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वर्तमान में, वह PKL सीजन 12 में पटना पाइरेट्स के कोच हैं, जहां उनकी रणनीति और अनुभव से टीम को चौथा खिताब जीतने की उम्मीद है।

मनिंदर मैट पर धमाल मचाने को तैयार

मनिंदर सिंह, प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सबसे शानदार रेडर्स में से एक, का जन्म 31 जनवरी 1990 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ। "माइटी मनिंदर" के नाम से मशहूर, उन्होंने 2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ PKL में डेब्यू किया, जहां 130 रेड पॉइंट्स के साथ तीसरे सबसे सफल रेडर रहे और टीम को पहला खिताब जिताया। चोट के कारण अगले तीन सीजन (2-4) मिस करने के बाद, 2017 में बंगाल वॉरियर्स के साथ शानदार वापसी की, जहां 190 रेड पॉइंट्स बनाए। 2019 में उन्होंने बंगाल वॉरियर्स को कप्तानी करते हुए पहला PKL खिताब दिलाया, हालांकि कंधे की चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके।

158 मैचों में 1528 रेड पॉइंट्स, 78 सुपर 10s, और 50 सुपर रेड्स के साथ, उनकी रेड सक्सेस रेट 60.41% और नॉट-आउट प्रतिशत 77.65% है। 2018-19 में वे सबसे तेजी से 500 रेड पॉइंट्स तक पहुंचे। 2024 में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते हुए, फजल अत्राचली को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन मनिंदर की रेडिंग ताकत बरकरार है। पंजाब पुलिस में कार्यरत और 2017 एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले मनिंदर, अपनी फिटनेस और रणनीति से युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।

ये भी पढ़ें: 14 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में लगी बोली लेकिन पुरानी टीमों ने किया बड़ा खेल, देखती रह गईं बिड लगाने वाली फ्रेंचाइजी