6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अकाने यामागुची से हारकर जापान ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु

PV Sindhu को जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची ने हराया। यामागुची ने सिंधु को 21-18, 21-15 से दी शिकस्त।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 26, 2019

PV Sindhu created history in 38 minutes

PV Sindhu and Saina Nehwal,PV Sindhu and Saina Nehwal,PV Sindhu

टोक्यो। भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ( PV Sindhu ) जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Japan Open Badminton Tournament ) से हारकर बाहर हो गई हैं। सिंधु को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ( Akane Yamaguchi ) ने पांचवी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु को सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की ट्रेनिंग, 31 जुलाई से कश्मीर में होगी पोस्टिंग, पट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की रहेगी

इससे पहले सिंधु ने गुरुवार को दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से मात देकर आगे कदम बढ़ाया।

आपको बता दें कि हाल ही में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में भी भारतीय खिलाड़ी को यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यामागुची ने सिंधु को फाइनल में 21-15, 21-16 से शिकस्त दी थी। तब सिंधु महज 51 मिनट में ही मैच हार गई थी।