scriptसिंगापुर ओपनः पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी | PV Sindhu reached the semi final of Singapore Open | Patrika News

सिंगापुर ओपनः पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी

Published: Apr 13, 2019 11:38:02 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु।
क्वार्टर फाइनल में चीन की काई यानयान को हराया।
सेमीफाइनल में नोजोमी ओकुहारा से होगी भिड़ंत।

PV Sindhu

PV Sindhu In World Badminton Championships

सिंगापुर। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है। सिंधु अपने दमदार खेल के बलबूते सिंगापुर ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

355,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने चीन की काई यानयान को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-14 से हराया। सिंधु को टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई है। सिंधु ने यह मुकाबला लगभग एक घंटे में अपने नाम किया।

बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में छठवें की खिलाड़ी सिंधु का यह यानयान के खिलाफ यह पहला मैच था। हालांकि सिंधु ने मुकाबला तो जीत लिया लेकिन इसके लिए उन्हें काफी पसीना भी बहाना पड़ा।

सेमीफाइनल में नोजोमी ओकुहारा से भिड़ंत-

सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का सामना बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। ओकुहारा वही हैं जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को हराया था। ओकुहारा ने ये मुकाबला सीधे सेटों में 21-8, 21-13 से अपने नाम किया था।

सिंधु-ओकुहारा के बीच करियर रिकॉर्ड-

पीवी सिंधु और नोजोमी ओकुहारा के बीच यह कुल 14वां मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 13 मैचों में से 7 बार सिंधु का पलड़ा भारी रहा है जबकि 6 मुकाबले ओकुहारा के पक्ष में रहे। पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो यह मुकाबले सिंधु के पक्ष में रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो