scriptजितनी जल्‍दी पीएम मोदी अभिनंदन को वापस लाए, उतनी जल्‍दी तो थाने से बाइक भी नहीं छूटती : रितु फोगाट | Ritu phogat praised PM modi on the issue of abhinandan returns | Patrika News

जितनी जल्‍दी पीएम मोदी अभिनंदन को वापस लाए, उतनी जल्‍दी तो थाने से बाइक भी नहीं छूटती : रितु फोगाट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2019 04:54:29 pm

Submitted by:

Mazkoor

58 घंटे के भीतर पायलट अभिनंदन वर्थमान की स्‍वदेश वापसी पर पहलवान रितु फोगाट ने किया ट्वीट
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए तत्‍परता दिखाने पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
अब वह कुश्‍ती छोड़ जल्‍द ही मिक्‍स मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमाती दिखेंगी

ritu phogat

जितनी जल्‍दी पीएम मोदी अभिनंदन को वापस लाए, उतनी जल्‍दी तो थाने से बाइक भी नहीं छूटती : रितु फोगाट

नई दिल्ली : रितु फोगाट इन दिनों कुछ नया करने की चाह में कुश्‍ती छोड़कर मिक्‍स मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में हाथ आजमाने जा रही हैं। इस बीच पुलवामा के बाद भारत के एयर स्‍ट्राइक और पाकिस्‍तान एफ-16 विमान को मार गिराने में कामयाब होने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान भी पाकिस्‍तान में फंस गए थे। लेकिन वह 58 घंटे के भीतर भारत वापस आ गए। इस पर रेसलर रितु फोगाट ने खुशी जताई है और मोदी सरकार की सक्रियता की तारीफ की है। वेलकम होम अभिनंदन हैशटैग के साथ उन्‍होंने ट्वीट किया है- ‘जितनी जल्दी मोदी जी ने कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान से रिहा करवाया, उतनी जल्दी तो थाने से मोटरसाइकिल भी नहीं छूटती।’

 

https://twitter.com/hashtag/WelcomeHomeAbhinandan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

2016 में कॉमनवेल्‍थ में जीत चुकी हैं स्‍वर्ण
रितु फोगाट कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप-2016 में पीला तमगा हासिल कर चुकी हैं। रितु ने अब कुश्‍ती छोड़कर एमएमए में आने का फैसला किया है। उनकी ख्‍वाहिश भारत की ओर से पहली बार एमएमए विश्‍व चैम्पियनशिप जीतना हैं। 24 वर्षीय रितु दिसंबर 2016 में प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) नीलामी में सबसे महंगी महिला पहलवान रहीं थीं। उन्‍हें जयपुर निंजाज ने 36 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
इसके अलावा रितु ने नवंबर 2017 में सिंगापुर में हुई अंडर-23 रेसलिंग चैम्पियनशिप के 48 किग्रा में रजत पदक जीत चुकी हैं और अब वह एमएमए की तैयारी करने सिंगापुर ही जा रही हैं। रितु एमएमए में भाग लेने वाली भारत की दूसरी एथलीट होंगी। उनसे पहले भरत खंडारे एमएमए के कुछ अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में उतर चुके हैं। हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि वह एमएमए की किस प्रतियोगिता में पहली बार उतरेंगी। अभी उनका पूरा ध्‍यान तैयारी पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो