3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची सायना नेहवाल

सायना ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर निराश नहीं किया और कमाल का प्रदर्शन करते हुए चीनी खिलाड़ी से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Aug 14, 2015

saina nehwal

saina nehwal

जकार्ता।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल
ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों
को निराश नहीं किया और कमाल का प्रदर्शन करते हुए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में
चीनी खिलाड़ी से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।




सायना ने
पहले गेम में 6-8 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार चार अंक लेकर
10-8 से बढ़त बना ली। स्कोर फिर 11-11 से बराबर हुआ, लेकिन सायना ने लगातार चार अंक
लेकर 15-11 की बढ़त बनाई और अपनी बढ़त को मजबूत करते हुए 21-15 पर पहला गेम समाप्त
कर दिया।



दूसरे गेम में 7-7 की बराबरी के बाद सायना ने 13-9 की बढ़त बना
ली। इस बार चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए लगातार आठ अंक बटोरे और स्कोर 17-13 कर
दिया। सायना ने चीनी खिलाड़ी को पकड़ने की भरपूर कोशिश की और स्कोर को 19-20 तक ले
गईं, लेकिन यिहान ने 21-19 पर गेम समाप्त कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।




निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़यिों का प्रदर्शन देखने लायक था। दर्शक
दांतों तले उंगली दबाकर एक-एक अंक के लिए हो रहे संघर्ष को देख रहे थे। यिहान ने
शुरूआत में बढ़त बनाते हुए स्कोर 8-5 किया। सायना ने फिर 8-8 से बराबरी की । गेम
में स्कोर एक समय 15-15 से बराबर हो गया। यिहान ने फिर 17-15 और 18-16 की बढ़त बना
ली, लेकिन सायना लगातार तीन अंक लेकर 19-18 से आगे हो गईं। यिहान ने स्कोर 19-19 से
बराबर किया, लेकिन सायना इस बार अपना सपना पूरा करने के लिए आमादा थीं और उन्होंने
अपना सारा अनुभव झोंकते हुए लगातार दो अंक लेकर गेम 21-19 से समाप्त कर शानदार जीत
अपने नाम कर ली।





सायना को फाइनल में पहुंचने के लिये शनिवार को इंडोनेशिया
की लिंडावेनी फेनेत्री की चुनौती से जूझना होगा, जिन्होंने चौथी सीड चीनी ताइपे की
तेई जू यिंग को एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-12 से हरा
दिया। भारतीय खिलाड़ी का 29 वीं रैंकिग की लिंडावेनी के खिलाफ 2-1 का करियर रिकार्ड
है। सायना जिस फार्म में खेल रही हैं उससे उम्मीद की जाती है कि वह खिताबी मुकाबले
में भी पहुंचेंगी। महिला एकल का दूसरा सेमीफाइनल विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की
कैरोलिन मारिन और आठवीं सीड कोरिया की सुंग जी ±यून के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

image