7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Interview: दुनिया से जुदा है प्राइम वॉलीबॉल लीग का फॉर्मेट, गलती की कोई गुंजाइश नहीं: लाजेर डोडिक

Patrika Interview: दिल्ली तूफान्स के सर्बियाई खिलाड़ी लाजेर डोडिक को प्राइम वॉलीबॉल लीग का फॉर्मेट काफी पसंद आ रहा है। उन्‍होंने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि प्राइम वॉलीबॉल लीग का फार्मेट दुनियाभर की अन्‍य लीग से अलग है।

2 min read
Google source verification
lazar-dodik.jpg

सौरभ कुमार गुप्ता. प्राइम वॉलीबॉल लीग अब अपने अंतिम चरण में है। दिल्ली तूफान्स की टीम सुपर-5 में जगह बना चुकी है। टीम क सफलता में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी लाजेर डोडिक का भी योगदान रहा है। इस लीग में पहली बार शिरकत कर रहे डोडिन ने पत्रिका से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। दुनियाभर में खेल चुके डोडिन ने कहा कि इस लीग में इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है कि गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्हें इस लीग का फॉमेट भी काफी पसंद आ रहा है।


सवाल : इस लीग में प्रतिस्पर्धा का स्तर कैसा है?

जवाब : इस लीग में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हर टीम के अंदर जीतने की भूख है और खेल का स्तर भी काफी ऊंचा है। इस कारण हर मैच महत्वपूर्ण होता है और कड़ा संघर्ष भी देखने को मिलता है। हर टीम एक-एक अंक के लिए पूरा दमखम लगाती है। जिस तरह की प्रतिस्पर्धा यहां है, उसमें गलती करने की काफी कम गुंजाइश है। आप यदि थोड़ी सी भी गलती करते हैं तो इसका आपको काफी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सवाल : लीग में खेलने का अभी तक का अनुभव कैसा रहा?

जवाब : मैं अभी तक दुनिया में जितनी भी लीग में खेला हूं, उनके मुकाबले इस लीग का फॉर्मेट थोड़ा अलग है और इसलिए मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है। मैं अन्य जितनी लीग में खेला, वहां सुपर प्वाइंट और सुपर सर्विस जैसी चीजें नहीं थी। भारत आने से पहले मैंने यूट्यूब पर इस लीग के बारे में देखा। मेरा इस लीग में अभी तक का अनुभव काफी शानदार रहा और मैंने काफी कुछ सीखा।

सवाल : आपकी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसकी क्या वजह है?

जवाब : जब भी हम कोई मैच हारते हैं तो एक साथ बैठते हैं और देखते हैं कि हम गलती कहां की हैं और हमें किन चीजों में सुधार करने की जरूरत है। टीम का कल्चर ऐसा है कि हम किसी एक पर गलती नहीं थोपते। टीम की रणनीति साफ है कि बहुत ज्यादा आगे सोचने की जरूरत नहीं है और हम एक वक्त में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं। इससे हमारा ध्यान नहीं भटकता। हमें भरोसा है कि हम एक अच्छी टीम है।

सवाल : किस भारतीय खिलाड़ी से आप सबसे अधिक प्रभावित हैं?

जवाब : इस लीग में मुझे कई भारतीय खिलाडि़यों ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। जैसे चेन्नई टीम के खिलाड़ी समीर बहुत प्रतिभाशाली और तेज-तर्राक हैं।

सवाल : भारतीय कल्चर और खाना आपको कैसा लगा?

जवाब : यूरोप से भारत काफी दूर है और मुझे यहां एक अलग तरह का अनुभव मिला है। मैं सबसे पहले केरल गया था, जो बहुत खूबसूरत है। मुझे यहां की संस्कृति और यहां के लोगों का व्यवहार काफी पसंद आया। लोग काफी मेहनती और खुशमिजाज हैं। मैंने यहां के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें : WPL 2024: RCB पर धनवर्षा, ऑरेंज-पर्पल कैप पर किसका कब्जा, देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट