8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीमंत झा प्रो पंजा लीग 2025 में खेलने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी, मुंबई मसल की तरफ से लेंगे हिस्सा

Pro Panja League 2025: प्रो पंजा लीग भारत की प्रमुख पेशेवर आर्म रेसलिंग लीग है, जिसका उद्देश्य इस खेल को व्यापक स्तर पर लोकप्रिय बनाना और खिलाड़ियों को एक प्रतिस्पर्धी एवं वैश्विक मंच प्रदान करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shrimant Jha

Shrimant Jha (Photo Credit- Pro Panja League)

Shrimant Jha: श्रीमंत झा प्रतिष्ठित प्रो पंजा लीग 2025 के लिए चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रीमंत झा मुंबई मसल (Mumbai Muscle) फ्रेंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

श्रीमंत झा आर्म रेसलिंग जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। अब तक वे 56 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। वर्तमान में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान और एशिया में पहले स्थान पर हैं। उनकी ये उपलब्धियां खेल के प्रति उनके समर्पण, मेहनत और असाधारण कौशल का प्रमाण हैं।

प्रो पंजा लीग के बारे में जानें

प्रो पंजा लीग भारत की प्रमुख पेशेवर आर्म रेसलिंग लीग है, जिसका उद्देश्य इस खेल को व्यापक स्तर पर लोकप्रिय बनाना और खिलाड़ियों को एक प्रतिस्पर्धी एवं वैश्विक मंच प्रदान करना है। देश और विदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं, जिससे यह लीग आर्म रेसलिंग में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुकी है।

प्रो पंजा लीग के सीजन-2 में मुंबई मसल, जयपुर वीर, किराक हैदराबाद, शेर-ए-लुधियाना, रोहतक रॉडीज़ और एमपी हथोड़ास प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।