11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISSF World Cup 2025: सिफत कौर समरा ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक

ISSF World Cup में Sift Kaur Samra का यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है

less than 1 minute read
Google source verification
sift kaur samra

Sift Kaur Samra wins gold in women’s 50-metre rifle 3-position event in Argentina: भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समरा ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन स्पर्धा में पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल कर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

23 वर्षीय भारतीय महिला निशानेबाज ने 458.6 के स्कोर के साथ अपना पहला विश्व कप स्वर्ण पदक जीता, जबकि जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड ने 455.3 के स्कोर के साथ रजत और कजाकिस्तान की एरिना अल्तुखोवा ने 445.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। सिफत कौर समरा ने 590 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से हार के बाद झल्लाया पाकिस्तानी क्रिकेटर, फैंस पर किया ‘हमला’

फाइनल में सिफत कौर समरा ने नीलिंग और प्रोन पोजीशन के बाद 8वें स्थान से वापसी करते हुए स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार वापसी की और शीर्ष स्थान हासिल किया। ISSF विश्व कप 2025 में अन्य दो भारतीय आशी चौकसे और श्रीयंका सदांगी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।

चौकसे 579 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहीं जबकि श्रीयंका सदांगी 572 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहीं। पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन स्पर्धा में चैन सिंह के कांस्य पदक जीतने के बाद भारत का दिन का यह दूसरा पदक था।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कीवी क्रिकेटर ने किया कमाल, रचा इतिहास