
बैडमिंटन : सिंधु, प्रणॉय और कश्यप थाईलैंड ओपन प्री-क्वार्टर में, समीर हार कर बाहर
नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इन दिनों थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जहां भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु, पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा को हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
समीर को सीधे सेटों में मिली मात-
समीर को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी तानोंगसाक साएंसोबूनसुक ने मात दी। तानोंगसाक ने उन्हें 44 मिनट में सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पी कश्यप ने हासिल की जीत-
इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग के अन्य मैचों में भारत को सफलता हाथ लगी। पारुपल्ली ने कनाडा के जेसन एंथोनी हो शुए को और प्रणॉय ने स्पेन के पाब्लो एबियान को मात दी। पारुपल्ली ने 38 मिनट के भीतर ही जेसन को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से मात देकर अंतिम-16 दौर में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना जापान के कांटा सुनेयामा से होगा।
प्रणॉय ने पाब्लो को सीधे सेटों में हराया-
प्रणॉय ने पाब्लो को 35 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनका सामना अगले दौर में इंडोनेशिया के सोनी कुनकोरो से होगा।
सिंधु ने लिंडा को मात्र 26 मिनट में दी मात-
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को मात दी।
कई पदकों की है आस-
वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने 26 मिनट के भीतर ही वर्ल्ड नम्बर-43 लिंडा को सीधे गेमों में 21-8, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। अंतिम-16 दौर में सिंधु का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच के मुकाबले की विजेता से होगा। इस टूर्नामेंट से भारतीय प्रशंसकों को कई पदकों की आस है।
Published on:
11 Jul 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
