scriptलॉरियस स्‍पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने से बेहद खुश हैं विनेश फोगाट, महसूस कर रही हैं गर्व | vinesh phogat nominated for loreal sports award 2019 | Patrika News

लॉरियस स्‍पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने से बेहद खुश हैं विनेश फोगाट, महसूस कर रही हैं गर्व

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2019 08:20:47 pm

Submitted by:

Mazkoor

बीता साल 2018 उनके लिए बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने दो बड़े टूर्नामेंट्स में स्वर्ण पदक और एक में रजत पदक अपने नाम किए।

vinesh

लॉरियस स्‍पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने से बेहद खुश हैं विनेश फोगाट, महसूस कर रही हैं गर्व

नई दिल्ली : पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्‍स में स्‍वर्ण पदक तथा एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट को हाल ही में प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोट्र्स अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने से वह बेहद खुश है। उन्‍होंने कहा कि अपने नामांकन से पहले उन्होंने इस अवार्ड का नाम भी नहीं सुन रखा था। जब उन्‍हें ‘लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर’ अवार्ड के लिए नामांकित किया गया तब उन्‍होंने इसके बारे में पता किया कि यह कितना सम्‍मानित अवार्ड है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के नामांकित होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।
गर्व की बात
विनेश ने कहा कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए नामांकित होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्‍होंने पहले इस अवार्ड के बारे में सुन भी नहीं रखा था, लेकिन अब उन्‍हें इसकी अहमियत का पता चला है। कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इस अवार्ड के लिए नामांकित होकर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं। बता दें कि जिस कैटगरी के लिए विनेश नामांकित हुई हैं। उसी कैटगरी में महानतम गोल्‍फ प्‍लेयर्स में से एक टाइगर वुड्स भी नामांकित हुए हैं।
दमदार कमबैक के लिए किया गया है नामांकित
विनेश को रियो ओलम्पिक-2016 में घुटने में चोट लग गई थी, वह एक साल तक खेल जगत से पूरी तरह दूर रहीं और इसके बाद धमाकेदार वापसी करते हुए अपना परचम लहराया और शानदार प्रदर्शन से तारीफे बटोरी। बीता साल 2018 उनके लिए बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने दो बड़े टूर्नामेंट्स में स्वर्ण पदक और एक में रजत पदक अपने नाम किए।
बाकियों को भी मिलेगी प्रेरणा
विनेश ने कहा कि यह जानकर उन्‍हें अच्छा लगा कि खेल में हासिल की गई उनकी उपलब्धियों के अलावा लोगों को उनके संघर्ष के बारे में भी पता है। उन्‍होंने यह उम्मीद जताई कि इन अवार्ड के लिए नामांकित होना देश के अन्य खिलाड़ियों को भी कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्‍हें उम्मीद है कि उनका यह नामांकन दूसरे खिलाड़ियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।
लॉरियल स्‍पोर्टस अवॉर्ड के लिए ये किए गए हैं नामांकित
स्‍पोर्ट्समैन
नोवाक जोकोविच (सर्बिया- टेनिस)
लेविस हैमिल्‍टन (यूनाइटेड किंगडम- मोटर रेसिंग)
लेबरॉन जेम्‍स (अमरीका- बॉस्‍केटबॉल)
इलियूड किपचोगे (केन्‍या- एथलेटिक्‍स)
किलियन एमबापे (फ्रांस- फुटबॉल)
लुका मॉड्र‍िच (क्रोशिया- फुटबॉल)

स्‍पोर्ट्सवुमैन
सिमोन हॉलेप (रोमानिया- टेनिस)
एंजेलिक कर्बर (जर्मनी- टेनिस)
सिमोन बिल्‍स (अमरीका- एथलेटिक्‍स)
इस्‍टर लेडेका (चेक रिपब्लिक- स्‍कीइंग/स्‍नोबोर्डिंग)
डेनियला रीफ (स्विटजरलैंड- आयरनमैन ट्रायथलन)
मिकाएला शिफरिन (अमरीका- स्‍कीइंग)
कमबैक
विनेश फोगट (भारत-कुश्‍ती)
टाइगर वुड्स (अमरीका- गोल्‍फ)
लिंडसे वॉन (अमरीका- स्‍कीइंग)
बिबियन मेनटेल स्‍पी (नीदरलैंड- स्‍नोबोर्डिंग)
मार्क मैक्‍मॉरिस (कनाडा- स्‍नोबोर्डिंग)
युजुरू हायनू (जापान-स्‍केटिंग)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो