
क्लांदो। भारत की शीर्ष महिला धावक हिमा दास ( Athlete Hima Das ) ने दो सप्ताह के भीतर तीसरा गोल्ड मेडल जीता है।
हिमा ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय धावक ने इस रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही।
400 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने जीता गोल्डः
इस बीच नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी की।
हिमा ने दो जुलाई को साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता था। यह रेस पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत हुई थी।
इसके बाद उन्होंने जुलाई आठ को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ एक बार फिर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल बनाया था।
Updated on:
14 Jul 2019 01:13 pm
Published on:
14 Jul 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
