6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप TV पर बदतमीजी करते हैं… आदित्य नारायण ने कीकू शारदा को ये क्या कह दिया

Rise And Fall Latest Update: आदित्य नारायण और कीकू शारदा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 20, 2025

Aditya Narayan vs Kiku Sharda

आदित्य नारायण बनाम कीकू शारदा (सोर्स: अमेजन एमएक्स प्लेयर)

Aditya Narayan vs Kiku Sharda: इनदिनों नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। एक कारण तो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का शो से बाहर जाने का है और दूसरा आदित्य नारायण और कीकू शारदा का एक-दूसरे पर पलटवार। जी हां- शो के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच हॉट टॉक दिखाई देने वाली है।

कीकू-आदित्य ने एक-दूसरे पर किया कटाक्ष

दरअसल सोशल मीडिया पर एक प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें दोनों कंटेस्टेंट (Aditya Narayan vs Kiku Sharda) में बहस तब शुरू हुई, जब शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने उनसे पूछा कि बेसमेंट का माहौल कैसा है।

कीकू शारदा (Kiku Sharda) कहते हैं, "माहौल वहां बहुत अच्छा है, लेकिन एक तिकड़ी है जो माहौल खराब कर रही है।" कीकू का इशारा आदित्य नारायण, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा की ओर था।

इसके बाद कीकू शारदा को जवाब देते हुए आदित्य नारायण कहते हैं, "ये जो व्यंग्य करते हैं वह बदतमीजी है यार। आपके 1000 चुटकुलों में से 500 व्यंग्यात्मक होते हैं। आप टीवी पर बदतमीजी करते हैं?"

इस पर कीकू कहते हैं, "ये तो आप पेशे पर आ रहे हैं। आप मेरे 25 साल के काम के ऊपर आ रहे हो।" आदित्य नारायण अपना बचाव करते हुए कहते हैं, "मैं भी 30 साल से काम कर रहा हूं।" इस पर कीकू कहते हैं, "मैं आपके प्रोफेशन पर नहीं गया और आप मेरे प्रोफेशन पर मत जाओ।"

देखें वीडियो

शो के बारे में जानें

मतलब साफ है कि आने वाले समय में दोनों कंटेस्टेंट के बीच काफी जोरदार बहस देखने को मिलेगी।
बता दें इस शो में कंटेस्टेंट्स को 'रूलर्स' और 'वर्कर्स' के रूप में विभाजित किया गया है। शो में फिलहाल बाली, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला और आकृति नेगी वर्कर्स के रूप में दिख रहे हैं, जबकि अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, कीकू शारदा, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल रूलर बने हुए हैं। यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे स्ट्रीम हो रहा है। इसे सोनी टीवी चैनल पर रात को 10:30 बजे प्रसारित किया जा रहा है।