
शार्क टैंक में जज बनना चाहते हैं विकी जैन
Vicky Jain: बिग बॉस 17 में आने के बाद से विक्की जैन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है और फैंस चाहते हैं कि वह आगे भी किसी शो, गाने या फिल्म में काम करें। इतना ही नहीं विकी ने तो शार्क टैंक (Shark Tank) में बतौर जज जाने तक की बात कर ली है। उन्होंने चैनल से कहा कि लोगों की डिमांड आ रही है तो आप मुझे बतौर जज ले लो अगले सीजन।
विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन रखा जहां फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। इस दौरान एक ने कहा कि वह विकी को शार्क टैंक में बतौर जज देखना चाहते हैं। इस पर विक्की ने सोनी टीवी को टैग किया और लिखा कि देखो डिमांड हो रही है अगले सीजन के लिए। जज के लिए आप मुझे ट्राय कर सकते हो ऑन पब्लिक डिमांड।
यह भी पढ़ें: आज का दिन OTT के लिए है खास, रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्म-सीरीज, जानें कहां मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
विक्की जैन बिजनेसमैन हैं और उनका अपना बड़ा बिजनेस है। वह पहले 'स्मार्ट जोड़ी' शो में आए थे जहां अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) ने शो जीता था। हालांकि विक्की की लाइफ का टर्निंग पॉइंट बना शो 'बिग बॉस'। इस शो में उनके गेम को काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं इस शो के बाद उन्हें विक्की भइया का टैग भी मिल गया है।
Published on:
15 Mar 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
