
करीना कपूर और वेरा बेदी (फोटो सोर्स: X)
The Bad***ds of Bollywood Rajat Bedi Daughter: शाहरूख खान के बेटे आर्यन के डायरेक्शन में बनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों नेटफ्लिक्स और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी दिलचस्प कहानी और बॉलीवुड तड़के के चलते ये सीरीज खूब सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में सारी लाइमलाइट किसी और ने लूट ली, और वो हैं सीरीज के विलेन रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी।
बता दें कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग पर रजत बेदी अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। उनकी पत्नी मोनालिसा, बेटे विवान और बेटी वेरा बेदी ने भी पैपराजी के सामने पोज दिए, लेकिन सारी निगाहें वेरा पर टिकी रहीं, जो ब्लैक कलर के टॉप और पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वेरा की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वायरल तस्वीरों को देखकर लोग वेरा की कम्पैर यंग करीना कपूर से कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वेरा का चेहरा, मुस्कान और हेयरस्टाइल बिलकुल करीना कपूर के बचपन की याद दिलाते हैं। कुछ लोगों को तो वेरा की मुस्कान में प्रीति जिंटा की भी झलक दिखाई दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर जहां वेरा की खूबसूरती की चर्चा हो रही है, वहीं कई लोग उन्हें जल्द ही बॉलीवुड में देखने की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि, आर्यन खान की सीरीज में रजत बेदी के किरदार की भी खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इन सबके बीच वेरा बेदी अपनी मासूमियत और खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं।
बता दें कि वेरा बेदी का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था और वे अभी केवल 18 साल की हैं। फिलहाल वे अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। वेरा बेदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी है, जिसे उन्होंने प्राइवेट रखा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके 1082 फॉलोअर्स हैं, जबकि वे खुद 609 लोगों को फॉलो करती हैं।
Updated on:
22 Sept 2025 05:29 pm
Published on:
21 Sept 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
