
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेसटेंट बेबिका धुर्वे ने सलमान खान का चेहरा पढ़ के उनके बारे में कुछ खुलासा किया है। दरअसल, रात के वक्त मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे बैठ कर बात कर रही होती हैं ऐसे में जब मनीषा पूछती है कि क्या सलमान खान को कभी प्यार में धोखा मिला था? जिसके जवाब में बेबिका जवाब देते हुए कहती हैं, "भयानक वाला" साथ ही बेबीका ने इस बात का भी खुलासा किया कि सलमान को कैसी पार्टनर चाहिए।
लोगों को पसंद आ रहा ये सीजन
बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन दर्शकों का ध्यान कुछ ज्यादा ही खींच रहा है। इस सीजन में जबरदस्त मसाला और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। 7वें एपिसोड में तो खूब लड़ाई और धमाल देखने को मिला। धीरे-धीरे कंटेसटेंट ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया है ऐसे में कुछ चौंका देने वाले खुलासे भी हुए। इस सीजन में मनीषा रानी लोगों को अपनी हरकतों के जरिए खूब हंसा भी रही हैं। और लोगों को मनीषा रानी का ये अंदाज पसंद भी आ रहा है।
Updated on:
24 Jun 2023 08:49 pm
Published on:
24 Jun 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
