1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bujji And Bhairava: ओटीटी पर ‘बुज्जी एंड भैरवा’ ने दिखाया कमाल, लोग हुए इम्प्रेस, जानें कहां देख सकते हैं सीरीज

Bujji And Bhairava: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरवा' ओटीटी पर लोगों का दिल जीत रही है। यह सीरीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का एनिमेटेड फॉर्म है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jun 01, 2024

Bujji And Bhairava

Bujji And Bhairava: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने 31 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरवा' रिलीज की है। इस सीरीज में 'कल्कि 2898 एडी' का इंट्रोडक्शन दिया गया है।

सीरीज 'बुज्जी एंड भैरवा' के बारे में (About Series Bujji And Bhairava)

इस सीरीज में प्रभास और बुज्जी की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इस सीरीज में बुज्जी को दिखाया गया है, जो की एक व्हीकल कंट्रोलर है। इसके साथ भैरवा का भी किरदार है, जिसे एनिमेटेड फॉर्म में प्रभास ने निभाया है। इस एनिमेटेड सीरीज का हर एपिसोड 15 मिनट का है। इस सीरीज में टोटल 2 एपिसोड हैं। 'बुज्जी एंड भैरवा' में 'कल्कि 2898 एडी' के पीछे की स्टोरी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: कौन है Prabhas का ‘पार्टनर इन क्राइम’ Bujji? 6 भाषाओं में करता है बात

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें 'बुज्जी एंड भैरवा' (Watch Bujji And Bhairava On This OTT Platform)

'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले सीरीज 'बुज्जी एंड भैरवा' का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आना लोगों का दिल जीत रहा है। आप इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देख सकते हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। इस सीरीज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। किसी को प्रभास की आवाज दीवाना बना रही है तो किसी को बुज्जी और भैरवा की बॉन्डिंग।

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में (About Film Kalki 2898 AD)

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को राणा दग्गुबती ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ कल्कि 2898 AD में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।