29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ी कलेक्शन फिल्म, अब OTT पर रचेगी इतिहास? जानें मार्च में कहां देख पाएंगे आप

OTT Release: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ( Carry on jatta 3) अब ओटीटी (OTT) पर धमाल मचाने को तैयार है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 08, 2024

carry_on_jatta_3_ott_release.jpg

ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी 'कैरी ऑन जट्टा 3'

OTT Release: लोगों को पंजाबी फिल्में खूब पसंद आती हैं। इन फिल्मों का अपना ही खास फैन बेस है। कुछ पंजाबी फिल्में तो ऐसी भी होती है जो बड़े पर्दे पर आते ही बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ देती है और जबरदस्त कलेक्शन करती है। उन्हीं में से एक फिल्म है गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के प्रोडक्शन हाउस में बनी 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry on jatta 3) जो पिछले साल 29 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। ऐसे में अगर आप बड़े पर्दे पर इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जल्द ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।


गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कविता कौशिक जैसे पॉपुलर पंजाबी एक्टर्स के साथ बनी 'कैरी ऑन जट्टा 3' एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद यह फिल्म 15 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।


गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, 29 जून 2023 को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई, जिसे मात्र 15 करोड़ रुपए में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 101.90 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।



यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का ओटीटी पर बोलबाला, इन 4 धांसू फिल्मों के साथ मचा रहे एंटरटेनमेंट का गदर


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


गिप्पी ग्रेवाल की मुलाकात मीत उर्फ सोना बाजवा से शादी में होती है और पहली नजर में उन्हें प्यार हो जाता है। जब दोनों शादी करने का फैसला करते हैं और दोनों के परिवार मिलते हैं, तो किस तरह का माहौल होता है वह देखने लायक है। यह फिल्म आपके एंटरटेनमेंट का खास खयाल रखेगी साथ ही आपको हंसी से लोट-पॉट भी कर देगी।