2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल्विश यादव ने बेबिका से कही दिल की बात, बोले- मुझे अच्छा लगता है जब…ये सुन खुश हुई कंटेस्टेंट, लगया गले

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस में एल्विश यादव ने बेबिका धुर्वे से माफी मांगी। वहीं बेबिका ने भी उन्हें माफ करते हुए उन्हें अपने गले से लगा लिया। पढ़िए आगे क्या हुआ…

less than 1 minute read
Google source verification
elvish_army.jpg

एल्विश आर्मी ने बिग बॉस के घर में बेबिका से कही दिल की बात

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में सोमवार बहुत कुछ हुआ। सबसे पहले एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे के बीच के मनमुटाव खत्म हुए। एल्विश यादव ने दिन की शुरुआत बेबिका से माफी मांगकर की। फिर घर में फैमिली वीक शुरू हुआ। बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क के तहत बिग बॉस के घर को होटल में तब्दील किया गया। वहीं घरवालों को होटल का स्टाफ बनने के लिए कहा गया। अभिषेक मल्हान ने मैनेजर की भूमिका निभाई। जिया शंकर और मनीषा रानी कुक बने। वहीं अन्य सदस्यों ने स्टाफ का काम किया।

Elvish Army: टास्क के तहत जो भी घर के अंदर आएगा घरवालों को अपनी ड्यूटी के हिसाब से उनकी खिदमत करनी होगी और उनका ग्रैंड वेलकम करना होगा। सबसे पहले घर में अविनाश सचदेव की मां की एंट्री हुई। उन्होंने तकरीबन एक घंटा घर में बिताया और सबसे बात की। फिर मनीषा रानी के पिता आए। उन्होंने घर में खाना खाया और अपने दिल की बातें कहीं। अंत में फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की मां आईं। मां को देखते ही अभिषेक मल्हान टूट गए। वह फफक-फफक कर रोने लगे। बिग बॉस ने ये घोषणा की कि अभिषेक मल्हान की मां आज पूरी रात बिग बॉस के घर में ही गुजारेंगी।

अभिषेक की मां डिंपल मल्हान ने एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे का पैचअप करवाया। दरअसल, एल्विश ने सुबह बेबिका से कहा था, "मैं हमारी दोस्ती बनाए रखना चाहता हूं, और आप मुझे नजरअंदाज न करें। मुझे बहुत अच्छा लगता था जब हम एक-दूसरे के साथ मजेदार बातचीत करते थे। अगर आपको कभी मेरी जरूरत पड़ी तो मैं मौजूद हूं।" लेकिन, बेबिका ने उन्हें माफ नहीं किया। ऐसे में डिंपल मल्हान ने बेबिका और एल्विश की दोस्ती करवाई और ग्रुप हग किया।