
एल्विश यादव ने बचाव में जारी किया वीडियो
Elvish Yadav Video: एल्विश यादव का शुक्रवार को एक मारपीट करते वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद वह खूब ट्रोल हुए। अब उन्होंने इस विवाद को लेकर एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा- मेरे दुश्मन सब मेरे खिलाफ आ गए हैं। एंटी हिंदू लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं। सभी ने एक गुट बना लिया है अब मुझे इन चीजों की आदत हो गई है और उस यूट्यूबर को मारने का वजह बताई है। आईये देखते हैं उनकी ये वीडियो...
एल्विश यादव ने सागर ठाकुर यानी मैक्सटर्न नाम के यूट्यूबर के साथ साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। इसके बाद शुक्रवार को सेक्टर 53 थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। पूरे मामले में और वीडियो को देख पुलिस ने एल्विश यादव को आरोपी बनाया है अब इसी झगड़े वाले वीडियो पर बिग बॉस 17 ओटीटी के विनर रहे एल्विश यादन ने बयान दिया है।
बता दें, एल्विश ने कहा उस यूट्यूबर ने कहा था तेरे बाप को जिंदा जला दूंगा। इसलिए वो सब हुआ। एल्विश याद का एक वीडियो वायरल हुआ था उसमें वह यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर रहे थे।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैक्सटर्न के भी लाखों फॉलोअर हैं उन्होंने बताया कि वह एल्विश यादव को साल 2001 से जानते हैं। मैक्सटर्न ने जो FIR दर्ज की है उसमें बताया है कि उन्होंने उन्हे खूब मारा है यहां तक की उनकी हड्डी भी तोड़ी है।
Published on:
09 Mar 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
