
Gullak Season 4: फेमस वेब सीरीज ‘गुल्लक’ (Gullak) का चौथा पार्ट आ चुका है। SonyLIV पर इसे आप आराम से घर बैठे देख सकते हैं। इस सीरीज में मिश्रा परिवार को दिखाया गया है। वो कैसे अपनी परेशानियों से लड़ते और मुस्कुराते हुए जीते हैं, यही इस शो की यूएसपी है।
मिडिल क्लास परिवार को दिखाए जाने के चलते ये लोगों में खासा लोक्रपिय है। इसके तीन सीजन हिट हो चुके हैं। चौथे सीजन में जमील खान संतोष मिश्रा, गीतांजलि कुलकर्णी शांति मिश्रा, वैभव राज गुप्ता आनंद मिश्रा, हर्ष मायर अमन मिश्रा और सुनीता राजवर बिट्टू की मां के रोल में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें Bigg Boss OTT 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, सब बदलने आ रहे हैं अनिल कपूर, ये होंगे कंटेस्टेंट
‘गुल्लक सीजन 4’ (Gullak Season 4) के कलाकारों को कितनी फीस मिल रही है अभी ये पता नहीं चला है। मगर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गुल्लक के बाकी सीजन की अपार सफलता को देखते हुए सीजन 1 से उनकी प्रति एपिसोड फीस में काफी वृद्धि हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'गुल्लक-4' में कलाकारों का वेतन 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है। प्रति एपिसोड 50,000 से 1 लाख रुपये तक है।
‘गुल्लक सीजन 4’ को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको OTT प्लेटफ़ॉर्म को सब्सक्राइब करना होगा। सब्सक्रिप्शन पैकेज 299 रुपये प्रति महीने की कीमत से शुरू हैं और 999 रुपये प्रति वर्ष इसका लास्ट पैकेज है।
Updated on:
10 Jun 2024 06:10 pm
Published on:
10 Jun 2024 06:09 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
