28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gullak 4: बिट्टू की मम्मी से लेकर पड़ोसी संतोष मिश्रा तक, जानिए ‘गुल्लक-4’ में किसे मिली कितनी फीस

Gullak Season 4: फेमस वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। यहां जानिए इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है।

2 min read
Google source verification
Gullak Season 4 Starcast And Their Fee From Sunita Rajwar to Jameel Khan

Gullak Season 4: फेमस वेब सीरीज ‘गुल्लक’ (Gullak) का चौथा पार्ट आ चुका है। SonyLIV पर इसे आप आराम से घर बैठे देख सकते हैं। इस सीरीज में मिश्रा परिवार को दिखाया गया है। वो कैसे अपनी परेशानियों से लड़ते और मुस्कुराते हुए जीते हैं, यही इस शो की यूएसपी है।

मिडिल क्लास परिवार को दिखाए जाने के चलते ये लोगों में खासा लोक्रपिय है। इसके तीन सीजन हिट हो चुके हैं। चौथे सीजन में जमील खान संतोष मिश्रा, गीतांजलि कुलकर्णी शांति मिश्रा, वैभव राज गुप्ता आनंद मिश्रा, हर्ष मायर अमन मिश्रा और सुनीता राजवर बिट्टू की मां के रोल में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें Bigg Boss OTT 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, सब बदलने आ रहे हैं अनिल कपूर, ये होंगे कंटेस्टेंट

स्टारकास्ट की फीस

‘गुल्लक सीजन 4’ (Gullak Season 4) के कलाकारों को कितनी फीस मिल रही है अभी ये पता नहीं चला है। मगर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गुल्लक के बाकी सीजन की अपार सफलता को देखते हुए सीजन 1 से उनकी प्रति एपिसोड फीस में काफी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें Panchayat 3: प्रधान जी रह गए पीछे सचिव जी निकले आगे, जानिए ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'गुल्लक-4' में कलाकारों का वेतन 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है। प्रति एपिसोड 50,000 से 1 लाख रुपये तक है।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कहां देखें ‘गुल्लक-4’

‘गुल्लक सीजन 4’ को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको OTT प्लेटफ़ॉर्म को सब्सक्राइब करना होगा। सब्सक्रिप्शन पैकेज 299 रुपये प्रति महीने की कीमत से शुरू हैं और 999 रुपये प्रति वर्ष इसका लास्ट पैकेज है।