
Kalki 2898 AD Hindi OTT Release: साउथ इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार्स वाली मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। अब इसे हिंदी में ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म कन्फर्म हो गया है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित ये फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ‘कल्कि 2989 एडी’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
सिनेमाघरों में राज करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की ओटीटी रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है। हिंदी में ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ से शनिवार को कर दिया गया है।
‘कल्कि 2898 एडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर दी जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर ये जानकारी दी गई है। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन भाषाओं के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से करार किया गया है।
Updated on:
17 Aug 2024 11:37 am
Published on:
17 Aug 2024 11:17 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
