24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

L2 Empuraan OTT पर इस दिन होगी रिलीज, मोहनलाल ने फैंस को दी गुड न्यूज

L2 Empuraan On OTT: एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर बड़ी खबर आई है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और कहा पर ये स्ट्रीम होगी ये सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification
L2 Empuraan On OTT

मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

L2 Empuraan On OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर 27 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर बड़ी खबर आई है। जहां फिल्म थिएटर में धमाल मचा रही है वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है, ये फिल्म किस ओटीटी पर और कहां रिलीज होगी इसका जानकारी खुद मूवी के एक्टर मोहनलाल ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी देते हुए बताया है कि फिल्म इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। आइये जानते हैं इसकी सारी डिटेल्स…

फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने (L2 Empuraan On OTT Release)

सिनेमाघरों में दमदार कमाई करने के बाद मोहनलाल की फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “एल 2 एम्पुरान 24 अप्रैल को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।” बता दें, ये फिल्म अभी केवल मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में ही रिलीज की जाएगी। इसकी हिंदी वर्जन कब ओटीटी पर रिलीज होगा। इसकी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 8: फिल्म ‘जाट’ ने गुरुवार को किया कमाल, 8वें दिन कलेक्शन हुआ धुआंधार

फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल (L2 Empuraan Release on OTT Platform JioHotstar)

'एल 2 एम्पुरान' फिल्म एक्शन से भरपूर राजनीतिक थ्रिलर है। जो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जाट और सिकंदर को टक्कर दे रही है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 105.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अभी भी थिएटर में छाई हुई है। वहीं, मोहनलाल इस फिल्म में लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम जेरोम फ्लिन भी फिल्म का हिस्सा हैं। अमेरिकी एक्टर रिक युन और प्रणव मोहनलाल भी कैमियो करते हुए नजर आए हैं।