
Manisha Koirala in Heeramandi
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने लंबे गैप के बाद स्क्रीन पर वापसी की है। 'मल्लिका जान' के रोल के लिए हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बात की।
शादी के दो साल बाद ही मनीषा अपने एक्स हस्बैंड सम्राट दहल से 2012 में अलग हो गई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने मां ना बनने पर अपना दर्द शेयर किया है। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनीषा ने बताया, 'मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है। जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आप खुद से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं। ऐसे बहुत से सपने होते हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे। आप उससे समझौता कर लेते हैं।'
इसके बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया, 'मां न बन पाना भी उनमें से एक है। कैंसर होना और मां न बन पाना मुश्किल था। लेकिन मैंने शांति बना ली और मैंने कहा जो गया सो गया। मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो।'
बच्चे को गोद लेने के सवाल पर मनीषा ने बताया, 'मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाती हूं। मुझे चिंता बहुत जल्दी हो जाती है इसलिए काफी बहस के बाद मैंने इस चीज से समझौता कर लिया कि मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी।
मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। शादी 2 साल भी नहीं चल सकी। शादी के थोड़े टाइम बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई। 2012 में मनीषा को पता चला कि वे ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बाद 2014 में एक्ट्रेस को कैंसर से मुक्ति मिली।
Updated on:
12 May 2024 12:21 pm
Published on:
12 May 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
