
मिर्जापुर-3
OTT Release Mirzapur 3: साल 2023 से ही ‘मिर्जापुर-3’ का इंतजार हो रहा जब से इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। अब नए साल का तीसरा महीना भी आ गया और सीजन 3 के लिए इससे बेहतर मंथ क्या होगा। कालीन भैया और गुड्डू भैया की जंग एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। फैंस का इंताजर हो गया खत्म।
दरअसल, ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट हिट रहा था। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदू शर्मा, रशिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: OTT Release: आज रिलीज हो रही ये 4 फिल्में-सीरीज, ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का बोलबाला, जल्द देखने के लिए जान लें डिटेल्स
इसलिए इसके तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आई है कि इसका तीसरा सीजन मार्च में रिलीज होने जा रहा है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिर्जापुर-3’ (Mirzapur 3) को मार्च में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Eagle OTT Release: घर बैठे देखिए रवि तेजा की मूवी ‘ईगल’, यहां पर हो रही है स्ट्रीम
बताया जा रहा है कि इस बार गुड़्डू भैया और काली भैया में भीषण जंग देखने को मिलेगी। इसे मार्च के फाइनल वीक यानी मार्च के लास्ट वीक में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर इस समय ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का आना पक्का कहा जा रहा है।
Published on:
01 Mar 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
