
नेटफ्लिक्स पर करिश्मा कपूर की आने वाली है नई वेब सीरीज
Karishma Kapoor Murder Mubarak: नेटफ्लिक्स पर एक और धासूं वेब सीरीज आने वाली है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ कई बड़े सितारें नजर आएंगे। मर्डर मुबारक की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये वेब सीरीज अनुजा चौहान की फेमस किताब क्लब यू टू डेथ (Club You To Death) पर आधारित है।
करिश्मा कपूर-सारा अली खान की मर्डर मुबारक (Murder Mubarak Netflix Release Date)
बता दें, करिश्मा कपूर इस वेब सीरीज में 22 साल बाद एक्टप संजय कपूर के साथ काम करने जा रही हैं। कॉमेडी मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार भी हैं वहीं, इसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan), विजय वर्मा, डिम्पल कपाड़िया, टिस्का चोपड़ा, सुहेल नैयर अहम किरदार में होंगे। ये एक तरह की सस्पेंस , क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है। इसकी Netflix पर रिलीज डेट सामने आ गई हैं। 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 15 मार्च को रिलीज की जाएगी।
वेब सीरीज 'मर्डर मुबारक' में पंकज त्रिपाठी पुलिस डिटेक्टव का रोल अदा कर रहे हैं। कहानी में एक कत्ल के 7 संदिग्ध हैं और हर एक किरदार कहानी में सस्पेंस बढ़ाता नजर आएगा।
Published on:
05 Feb 2024 02:55 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
