30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मर्डर मुबारक’ है क्राइम-थ्रिलर, करिश्मा कपूर का धांसू होगा कमबैक, इस दिन Netflix पर होगी स्ट्रीम

Murder Mubarak OTT Release Date: करिश्मा कपूर की वेब सीरीज 'मर्डर मुबारक' जल्द रिलीज होनेे वाली है। इसमें सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी भी होंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification
murder_mubarak_new_web_series_karishma_kapoor_comeback_release_on_netflix_date_teaser_pankaj_tripathi_.jpg

नेटफ्लिक्स पर करिश्मा कपूर की आने वाली है नई वेब सीरीज

Karishma Kapoor Murder Mubarak: नेटफ्लिक्स पर एक और धासूं वेब सीरीज आने वाली है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ कई बड़े सितारें नजर आएंगे। मर्डर मुबारक की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये वेब सीरीज अनुजा चौहान की फेमस किताब क्लब यू टू डेथ (Club You To Death) पर आधारित है।

करिश्मा कपूर-सारा अली खान की मर्डर मुबारक (Murder Mubarak Netflix Release Date)
बता दें, करिश्मा कपूर इस वेब सीरीज में 22 साल बाद एक्टप संजय कपूर के साथ काम करने जा रही हैं। कॉमेडी मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार भी हैं वहीं, इसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan), विजय वर्मा, डिम्पल कपाड़िया, टिस्का चोपड़ा, सुहेल नैयर अहम किरदार में होंगे। ये एक तरह की सस्पेंस , क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है। इसकी Netflix पर रिलीज डेट सामने आ गई हैं। 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 15 मार्च को रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: OTT पर गर्दा उड़ाएगी धनुष की 'कैप्टन मिलर', वीकेंड होगा शानदार, जानें कब-कहां होगी फिल्म रिलीज

वेब सीरीज 'मर्डर मुबारक' में पंकज त्रिपाठी पुलिस डिटेक्टव का रोल अदा कर रहे हैं। कहानी में एक कत्ल के 7 संदिग्ध हैं और हर एक किरदार कहानी में सस्पेंस बढ़ाता नजर आएगा।