30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nawazuddin Siddiqui की ट्रांसजेंडर फिल्म ‘हड्डी’ होगी OTT पर रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
nawazuddin_siddiqui.jpg

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की ट्रांसजेंडर फिल्म ‘हड्डी’ होगी ओटीटी पर रिलीज

Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ दिखाई दिए थे। अब उनकी नई फिल्म "हड्डी" का पोस्टर रिलीज हुआ है। सोमवार को फिल्म मेकर्स ने इसे रिलीज कर दिया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 'हड्डी'
यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "हड्डी" सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म "हड्डी" का नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन में लिखा, "इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। हड्डी जल्द ही जी 5 पर आ रहा है।"

ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आए नवाज
नए पोस्टर की बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर के किरदार में साड़ी पहने एक चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे और भी बहुत से ट्रांसजेंडर नजर आ रहे हैं। बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म "हड्डी" में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। अब तक फिल्म से एक्टर के तीन से 4 लुक सामने आ चुके हैं और अब उनके नए लुक पर भी फैंस फिदा दिखाई दे रहे हैं।

रिलीज डेट का नहीं हुआ खुलासा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "हड्डी" ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी, लेकिन कब रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताते चलें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है, जबकि जी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।