27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Highest Paid Actor: OTT के ये 5 सबसे महंगे एक्टर्स, आखिरी वाले की फीस जानकर तो सन्न हो जाएगा दिमाग!

OTT Highest Paid Actor: ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले एक्टर ने 10-20 नहीं पूरे सवा सौ करोड़ चार्ज किया है आईये जानते हैं कौन है वो एक्टर...

2 min read
Google source verification
ott_highest.jpg

ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स

OTT Highest Paid Actor: देश में OTT का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर भी फिल्में रिलीज होने लगी हैं। वहीं, वेब सीरीज को भी OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है। देश में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे OTT प्लेटफॉर्म का दबदबा दिखने लगा है। ऐसे में वेब सीरीज के एक्टर भी अपने फीस में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। OTT Highest Paid Actor की बात करें तो ज्यादातर एक्टर 15 से 10 करोड़ तक वसूल रहे हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने सभी को मात दे कर पूरे सवा सौ करोड़ यानी 125 करोड़ वसूले हैं।

चलीये आपको OTT के हाईयेस्ट पेड एक्टर के बारे में बताते हैं कि, किस एक्टर ने अब तक कितनी मोटी रकम वसूली है और किसने सबसे ज्यादा OTT से कमाई की है। हालांकि, पहले माना जाता था कि, बॉक्स ऑफिस से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलते हैं लेकिन एक एक्टर ने इस मिथक को तोड़ दिया है।

OTT Highest Paid Actor
1. सैफ अली खान-
सेक्रेड गेम्स के सीजन 1 के साथ सैफ अली खान ने ओटीटी की शुरुआत की। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुई थी। इस सीरीज के लिए सैफ अली खान ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किये थे।

2. पंकज त्रिपाठी- सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी थे जिनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके अलावा भी उन्होंने मिर्जापुर जैसे सीरीज कर सभी को अपनी एक्टिंग का दिवाना बना दिया। बता दें, सीक्रेड गेम्स 2 के लिए पंकज त्रिपाठी को 12 करोड़ और मिर्जापुर के लिए 10 करोड़ रुपए दिया गया था।

3. मनोज वाजपेयी- ओटीटी पर मनोज वाजेपयी छाए हुए हैं। उनकी कई वेबसीरीज ओटीटी पर आ चुकी है। लेकिन द फैमिली मैन को बहुत ज्यादा प्यार मिला। इस सीरीज के लिए मनोज वाजपेयी ने 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी- सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे। उन्हें इस सीरीज के लिए 10 करोड़ दिया गया था। जबकि पंकज त्रिपाठी को 12 करोड़ मिले थे।

5. अजय देवगन- अब हाईयेस्ट ओटीटी पेड एक्टर की बात करें तो अजय देवगन ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। साल 2022 में अजय देवगन ने ‘रुद्रा- द एज ऑफ डार्कनेस’ नाम की वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था। ये सीरीज डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपए चार्ज किया था। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा OTT Paid Actor में अजय देवगन का नाम सबसे ऊपर है।