31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो में बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग हुई कैंसल

The Great Indian Kapil Show Season 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के सेट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत अचानक बिगड़ गई और आनन-फानन में…

less than 1 minute read
Google source verification
कपिल शर्मा शो में बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग हुई कैंसल

Parineeti Chopra's mother in law health (Image Source: Patrika Official)

Kapil Sharma Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के सेट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें शो की शूटिंग इस बार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के साथ हो रही थी। इसी बीच में अचानक शूटिंग को रोकना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत अचानक बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इन सबके बीच शो की शुटिंग कैंसिल करनी पड़ी।

कपिल शर्मा शो में बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत

पैपराजी विरल भयानी के पेज से इस खबर की जानकारी मिली। बता दें कि इस पोस्ट में बताया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा की सास बीमार पड़ गईं, जिसके चलते शूटिंग रद्द करनी पड़ी'। दरअसल प्रोडक्शन टीम जल्द ही परिणीति और राघव चड्ढा के साथ नई शूटिंग की तारीख तय करने वाली है। फिलहाल आइए जाने की राघव चड्ढा की मां की तबीयत कैसी है, और लेकिन इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है।

कपिल शर्मा की शूटिंग हुई कैंसल

इसके साथ ही दूसरी ओर कपिल शर्मा की शो की बात करें तो कॉमेडियन अपने कनाडा कैफे के बाहर गोलीबारी की घटना को लेकर हाल ही में सुर्खियों में थी। लेकिन इस घटना के बाद से एक बार और शो चर्चा में है। बता दें कि कपिल शर्मा, से कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर , कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह के अलावा सीजन 3 में नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई दे रहे हैं।