16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raayan OTT Release: धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर हुई रिलीज, 5 भाषाओं में इस प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देखें

OTT Release: साउथ इंडियन स्टार घनुष की लेटेस्ट रिलीज मूवी ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है।

2 min read
Google source verification

Raayan OTT Release: साउथ इंडियन स्टार धनुष की लेटेस्ट रिलीज मूवी ‘रायन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनने के बाद अपने भव्य डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

धनुष स्टारर इस फिल्म का भारत में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.21 करोड़ रुपये है। दर्शकों और आलोचकों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की थी। तमिल भाषा की ये एक्शन ड्रामा अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। 'रायन' साउथ के सुपरस्टार धनुष की 50वीं फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Toxic Movie Update: यश की ‘टॉक्सिक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, लेटेस्ट फोटो के साथ जानिए कब होगी रिलीज

रायन ओटीटी रिलीज

इस फिल्म का निर्देशन खुद धनुष ने किया है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही प्रशंसक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उत्साहित हैं। इसे अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। यहां इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम किया जा रहा है। अगर आपने इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा है, तो इसे घर पर देखने का आपके पास सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ब्लॉकबस्टर मूवी Kalki 2898 AD हिंदी ओटीटी रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन से देख पाएंगे ऑनलाइन

रायन की स्टारकास्ट

धनुष की 50वीं फिल्म में एसजे सूर्या, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज, अपर्णा बालमुरली, कालिदास जयराम और संदीप किशन जैसे स्टार्स हैं। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। सन पिक्चर्स ने इस एक्शन-थ्रिलर को तमिल, तेलुगु, हिंदी में रिलीज किया है। 

रायन की कहानी

रायन की स्टोरी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके परिवार की हत्या कर दी गई है। वो हत्याओं का बदला लेने का फैसला करता है। लेकिन जब वो अपने मिशन पर निकलता है, तो वो अनजाने में खुद को आपराधिक अंडरवर्ल्ड में पाता है।