10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग अफेयर की खबरों के बीच खरीदी क्रिकेट टीम, पोस्ट में दी जानकारी

RJ Mahvash Instagram Post: एक्ट्रेस आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों के बीच एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने अपनी खुद की क्रिकेट टीम खरीद ली है।

2 min read
Google source verification
RJ Mahvash bought cricket team in CLT10 league

आरजे महविश ने खरीदी क्रिकेट टीम

RJ Mahvash Instagram Post: धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद क्रिकेटर का नाम आरजे महविश संग जुड़ने लगा है। अक्सर दोनों को साथ देखा भी जाता रहा है। कई लोगों का ये भी कहना है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को आरजे महविश के लिए ही धोखा दिया था। अब अफेयर की खबरों के बीच आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि उन्होंने एक नई क्रिकेट टीम खरीद ली है।

आरजे महविश ने खरीदी अपनी क्रिकेट टीम (RJ Mahvash Instagram Post)

महविश पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थीं, लेकिन चहल के साथ उनका नाम जुड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। दोनों एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने गए थे, महविश आईपीएल 2025 में भी टीम के साथ थी। कुछ दिन पहले जब चहल से द कपिल शर्मा शो में उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अब पूरा भारत जानता है। अब इसी बीच महविश ने क्रिकेट टीम खरीदकर डेटिंग अफवाहों को हवा दे दी है।

आरजे महविश और युजवेंदॅ चहल की डेटिंग की खबरों को मिली हवा (RJ Mahvash Yuzvendra Chahal)

आरजे महवश ने 2025 के लीग में एक क्रिकेट टीम खरीदी है। जी हां! आरजे महविश ने चैम्पियंस लीग टी-10 टूर्नामेंट में एक टीम के ओनरशिप राइट्स खरीद लिए हैं। वह इस टीम की को-ओनर बन गई है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अब एक क्रिकेट टीम की मालकिन! #CLT10 की दुनिया में आखिरी आवाज आ गई है। पेश है आरजे महवश - बोल्ड, बेबाक और आग लगाने को तैयार! लेकिन असली सवाल यह है कि मैं किस टीम का नेतृत्व करूंगी। इस पागलपन में? नीचे अपना अनुमान लगाएं।”

आरजे महविश ने खुद किया ये बड़ा ऐलान (RJ Mahvash owner of he cricket team)

यह पहली बार है जब आरजे महविश ने किसी क्रिकेट लीग में निवेश किया है। उन्होंने लीग के आधिकारिक पेज पर साझा की गई एक पोस्ट में यह जानकारी फैंस को दी है, लेकिन उनकी टीम का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें, चैम्पियंस लीग टी-10 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रॉस टेलर, डेनियल क्रिस्टीन, तिलकरत्ने दिलशान, ड्वेन स्मिथ और पार्थिव पटेल इस लीग में खेलेंगे। इसके साथ ही इसमें कई युवा खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। यह लीग 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच कुल 8 टीमों के साथ खेली जाएगी।