
Saiyaara (Image: Patrika)
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है। साथ ही सिनेमाघरों में फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन अब आप इसे जल्द ही OTT पर भी देख सकेंगे। बता दें कि यशराज फिल्म्स ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की है, लेकिन YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने इन अटकलों को और हवा दे दी है कि उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें दावा किया गया है कि 'सैयारा' 12 सितंबर को Netflix पर स्ट्रीम की जाने वाली है।
कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की पोस्ट के अनुसार 'Saiyaara' 12 सितंबर को ऑनलाइन रिलीज होगी और इसे Netflix पर देखा जा सकता है। अहान पांडे की मां डीन पांडे ने भी पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं, जिससे फैंस को ये यकीन हो गया है कि फिल्म अगले महीने OTT पर रिलीज होने वाली है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए हमें आधिकारिक नोटिस का इंतजार करना होगा।
इस वायरल पोस्ट पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "डेट save कर लो। इस तरह की फिल्म मैं हर संडे को देख सकता हूं। फील गुड मूवी। तो साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा, मोहित सूरी ने कमाल कर दिया।" इसके साथ ही अन्य यूजर ने कहा, "मैं इसे उसी दिन देखने वाला हूं। इंतजार नहीं कर सकता।"
Published on:
12 Aug 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
