2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेरे नाम’ को लेकर 24 साल बाद खुलासा, सलमान खान ने बताई सच्चाई

Salman Khan: 'तेरे नाम' को रिलीज हुए 24 साल हो चुके हैं लेकिन सलमान खान ने खुलासा अब जाकर किया है कि …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 21, 2025

Salman Khan:Tere Naam

सलमान खान: 'तेरे नाम' (फोटो सोर्स: Rotten Tomatoes)

Salman Khan Look: सलमान खान का फिल्म ‘तेरे नाम’ में किया गया हेयरस्टाइल उस वक्त ट्रेंड में आ गया था और युवाओं के बीच खूब पॉपुलर हुआ था। अब इस हेयरस्टाइल को लेकर खुद सलमान ने एक दिलचस्प खुलासा किया है।

नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट बनकर पहुंचे सलमान ने बताया कि ‘तेरे नाम’ में उनके लंबे बालों वाला लुक किसी बॉलीवुड स्टाइल आइकन से नहीं, बल्कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था। यह बात उन्होंने फिल्म रिलीज के 24 साल बाद बताई।

नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन काफी चर्चा में है। इस नए सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगे। इस वजह से यह एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है।

राहुल रॉय की हेयरस्टाइल पर क्या बोले सलमान

सलमान खान ने बताया, "ये जो 'तेरे नाम' का लुक है, वो असल में डॉ. अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था। उस वक्त राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल था। मुझे लगता था कि छोटे शहर के हीरो हमेशा लंबे बाल रखते हैं। पुराने जमाने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे, मेरा यह लुक वहां से आया था।"

आमिर खान की न्यू गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट

शो के दौरान सलमान ने आमिर खान के नए रिलेशनशिप पर भी मज़ेदार कमेंट किया। प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा सलमान से मज़ाक में कहते हैं, "आमिर भाई ने तो हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवा दिया, वो तो रुक ही नहीं रहे। लेकिन आप तो अब तक शुरू भी नहीं हुए।"

इस पर सलमान मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, "आमिर कुछ अलग ही हैं। वो परफेक्शनिस्ट हैं… जब तक शादी को भी परफेक्ट न बना लें, तब तक…!" इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

वीडियो के अंत में कपिल और सलमान मिलकर सलमान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का सुपरहिट गाना ‘ओ ओ जाने जाना’ गाते दिखते हैं।

शो के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का पहला एपिसोड 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा। इसके बाद हर शनिवार रात 8 बजे इस शो का नया एपिसोड आएगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड फेमस सिंगर का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट आया सामने, लिखा- मैं थक-कर बिलकुल टूट चूका हूं…