scripturfi javed aka uorfi javed throw the book of ashneer grover celled him fraud and doglapan watch video | उर्फी जावेद ने पैपाराजी के मुंह पर फेंकी अश्नीर ग्रोवर की किताब, कहा- 'ये दोगलापन मुझे...' | Patrika News

उर्फी जावेद ने पैपाराजी के मुंह पर फेंकी अश्नीर ग्रोवर की किताब, कहा- 'ये दोगलापन मुझे...'

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 03:21:12 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

urfi javed: फैशन डीवा उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगे फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसके साथ ही ये अपने बेधड़ बयनों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर इन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसको लेकर ये चर्चा में आ गई हैँ।

ashneer grover
ashneer grover
urfi javed: उर्फी जावेद अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हर दिन वह अपनी नई-नई ड्रेस से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। कुछ लोग उर्फी के फैशन सेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ लोग जमकर आलोचना करते हैं। इसके साथ ही ये अपने तीखे बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर इन्होंने कुछ ऐसा किया कि ये चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने अश्नीर ग्रोवर की किताब फेंकी और उन्हें फ्रॉड और दोगला बताकर धज्जियां उड़ाईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.