
YouTuber Armaan Malik
Kritika Malik Pregnant: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में धमाल मचाने के बाद कृतिका मलिक ने एक बार फिर घर का माहौल बदल दिया है। खुद कृतिका ने वीडियो शेयर कर खबर दी है कि वह मां बनने वाली हैं। कृतिका मलिक अरमान मलिक की दूसरी पत्नी हैं। उससे पहले अरमान ने पायल से शादी की थी। इन तीनों की जोड़ी उस समय खूब चर्चा में आई जब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे थे। दोनों पत्नियों से अरमान मलिक को 4 बच्चे हैं। पायल और अरमान का एक बड़ा बेटा चीकू है। जो इनके ब्लॉग में नजर भी आता है। हाल ही में दोनों पत्नियां साथ प्रेग्नेंट हुई और पायल ने VIF से 2 बच्चों को जन्म दिया और कृतिका ने एक बच्चे को जन्म दिया था। अब एक बार फिर कृतिका ने खबर सुनाई है कि वह मां मां बनने वाली हैं।
अरमान मलिक ने अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को साथ में रखा हुआ है तीनों एक साथ एक घर में रहते हैं। 4 बच्चों के साथ अरमान मलिक एक और बच्चे के बाप बनने जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती नजर आ रही हैं। इसमें वीडियो में अरमान अपनी पत्नी को सरप्राइज देते हैं। वह चीकू को बताते हैं कि वह दोबारा भाई बनने जा रहा है। यह सुनकर मेकअप कर रहीं पायल दंग रह जाती हैं। फिर कृतिका कहती हैं, "हां मैं प्रेग्नेंट हूं।" पहले तो पायल ऐसा मानने से इनकार कर देते हैं, लेकिन फिर वह काफी खुश हो जाती है। कृतिका कहती है कि तूबा से छोटा भी कोई आने वाला है, इस पर पायल कहती हैं कि वह उसका पूरा ध्यान रखेंगी।
कृतिका की प्रेग्नेंसी जैसे ही पायल सुनती हैं तो वह खुशी से झूमने लगती हैं। फिर वह उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की बात कहती हैं। जब पायल देखती हैं कि हर कोई इस बात को गंभीरता से ले रहा है तो वह पूरा सच बताती हैं। कि ये सब फेक हैं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मैं अपने पहले बच्चे के जन्म का समय याद करना चाहती थीं इसलिए मैंने ये सब किया। बता दे, जो वीडियो आया है उस समय का है जब जैद के जन्म के बाद कृतिका ने पायल से दोबारा प्रेग्नेंसी का प्रैंक किया था। बाद में उन्होंने इसे रिवील कर दिया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।
Published on:
13 Sept 2024 03:07 pm

बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
