
Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash Series: इन दिनों IPL में धूम मचाने वाले युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने क्रिकेटर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आरजे महविश की नई वेब सीरीज ओटीटी पर आ चुकी है। इसकी जानकारी खुद आरजे महविश ने अपने पोस्ट के जरिए दी है। आरजे महविश अब एक हीरोइन के रूप में 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' में नजर आएंगी। ये वेब सीरीज 7 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इसी को लेकर युजवेंद्र चहल ने पोस्ट किया है और आरजे महविश की तारीफ की है। साथ ही उन्हें बधाई भी दी है।
आरजे महविश की प्राइम वीडियो की सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' में नील भूपालम, मिहिर राजदा और शिवांगी खेडकर अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसकी स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गई है। इसी को लेकर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश की वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको बधाई हो महविश। मुझे आप पर गर्व है।' खुद आरजे महविश ने भी अपनी सीरीज का ट्रेलर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, ‘लीड एक्ट्रेस के तौर पर मेरी पहली सीरीज।’ अब इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए है। यूजर्स अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं और दोनों के रिलेशन में होने के कयास लगा रहे हैं।
आरजे महविश के अपनी नई सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिए हैं और उनके उसी वीडियो पर युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है। अब इस लाइक को देखकर लोग चौंक गए है। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई से देखा नहीं जाएगा ये सीन।’ दूसरे ने लिखा, ‘चहल भाई हम आपके साथ हैं। चिंता मत करो। हम भी ये सीरीज नहीं देखेंगे।’ तीसरे ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम…चहल भाई के अकाउंट से इस पोस्ट को भी लाइक कर दिया।’
बता दें, धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अक्सर आरजे महविश के साथ युजवेंद्र चहल को देखा जाता आया है। दोनों की कभी स्टेडियम में मैच देखते फोटो सामने आई है तो कभी IPL में चहल को आरजे महविश चीयर करते दिखी हैं। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर खबरे आती रही है कि दोनों एक रिश्ते में हैं। अब चहल ने जो आरजे महविश के हीरोइन बनने पर कमेंट किया है उससे भी यूजर्स दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं। इन खबरों के बावजूद दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त कहते हैं।
Published on:
08 May 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
