scriptबाजवा के सेवा विस्तार पर घर में घिरे इमरान खान, विपक्ष ने कहा- दुनिया में जाएगा गलत संदेश | Bajwa service expansion, opposition said- wrong message will go world | Patrika News
पाकिस्तान

बाजवा के सेवा विस्तार पर घर में घिरे इमरान खान, विपक्ष ने कहा- दुनिया में जाएगा गलत संदेश

कश्मीर मुद्दों के अलावा कमर जावेद बाजवा के पास नियंत्रण रेखा पर काम करने का लंबा अनुभव है
29 नवंबर 2016 को तत्कालीन प्रधानमंमत्री नवाज शरीफ ने बाजवा को सेना प्रमुख नियुक्त किया था

Aug 21, 2019 / 08:52 am

Anil Kumar

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा

लाहौर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को अब PoK के हाथ से निकलने का डर सताने लगा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान और भी खौफजदा हो गया है, तभी तो इमरान खान और उनके तमाम आलाअधिकारी से लेकर नेतागण अनाब-शनाब बयानबाजी कर रहे हैं।

इतना ही नहीं इमरान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में 3 साल का विस्तार भी दे दिया। इस फैसले को लेकर इमरान खान अब अपने ही देश में विपक्षीदलों के निशाने पर आ गए हैं।

इमरान खान को लगता है कि भारत से निपटने के लिए बाजवा के अलावा कोई नया चेहरा शायद मुफिद नहीं होगा, लेकिन अब विपक्षी दलों ने इमरान सरकार को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है।

विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि नजरल बाजवा के कार्यकाल में सेवा विस्तार किए जाने से दुनिया में एक गलत संदेश जाएगा कि पाकिस्तानी सेना केवल एक या दो लोगों पर निर्भर है।

इमरान खान का बड़ा फैसला, सेना प्रमुख जनरल बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( PPP ) के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि कार्यकाल में विस्तार देना सही नहीं है, क्योंकि इससे आम लोगों में सकारात्मक संदेश नहीं जाएगा। साथ ही वरीयता के हिसाब से अधिकारियों को जब उनके करियर में प्रमोशन नहीं होगा, तो उनके मनोबल पर भी असर पड़ेगा।

बाबर ने आगे यह भी कहा कि सेना एक ताकतवर संस्थान है और किसी भी ताकतवर संस्थान को किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

पीपीपी के अलावा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने भी थोड़ी सतर्कता के साथ आलोचना की और कहा कि बेहतर होगा प्रधानमंत्री खान से इस बारे में पूछा जाना चाहिए।

Bajwa

बाजवा के कार्यकाल में विस्तार क्यों किया गया?

बता दें कि कमर बाजवा को 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाक आर्मी चीफ के तौर पर नियुक्त किया था। अब सोमवार को इमरान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बाजवा के कार्यकाल खत्म होने के दिन ही उन्हें तीन साल के लिए सेवा विस्तार देने की घोषणा कर दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी घोषणा की और बताया कि क्षेत्रीय सुरक्षा के माहौल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि इमरान खान ने आखिरी दिन में यह बड़ा फैसला क्यों लिया? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि कश्मीर मामले पर बाजवा के पास एक लंबा अनुभव है।

पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा की धमकी, कहा- पाकिस्तान आत्मरक्षा के लिए किसी भी हमले का देगा जवाब

बाजवा ने कश्मीर के इलाकों में लंबे समय तक बतौर सेनाधिकारी अपनी सेवाएं दी है। साथ ही ब्रिगेडियर रहते हुए कांगो में भी शांति मिशन सेवाएं दी है।

कश्मीर को लेकर बाजवा ने कई बार अपनी नीति इमरान सरकार के सामने स्पष्ट की है। जब-जब बाजवा ने सीमा से सटे इलाकों का दौरा किया है तब-तब घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में इमरान खान को लगता है कि मौजूदा समय में भारत के साथ उपजे तनाव से निपटने के लिए बाजवा एक निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Pakistan / बाजवा के सेवा विस्तार पर घर में घिरे इमरान खान, विपक्ष ने कहा- दुनिया में जाएगा गलत संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो