
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मुश्किलों से राहत मिले, पर उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान देश की आर्मी और नई सरकार के खिलाफ बयानबाजी से पीछे नहीं रहे हैं। इससे वह पाकिस्तानी आर्मी और सरकार के भी निशाने पर हैं। आज इमरान पर एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे उनकी टेंशन बढ़ सकती है।
इमरान के देश छोड़ने पर लगा बैन
आज इमरान के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें नो फ्लाई लिस्ट (No Fly List) में डाल दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप इमरान के फ्लाइट में बैठने पर बैन लगा दिया गया है। इससे इमरान न तो देश छोड़कर जा सकते हैं और न ही देश में कही जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिस्ट में सिर्फ इमरान को ही नहीं, उनकी बीवी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) समेत उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 80 से ज़्यादा सदस्यों को भी नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पनामा-कोलंबिया बॉर्डर के पास 6.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों में मची भगदड़
पार्टी पर जल्द लग सकता है बैन
इमरान की पार्टी पीटीआई के कुछ प्रमुख सदस्य उनका साथ छोड़ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार इमरान की पार्टी पर जल्द ही बैन लगाने की तयारी चल रही है। इमरान के गिरफ्तार होने के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान में जो हिंसा फैलाई थी। इतना ही नहीं, इमरान के समर्थकों ने पाकिस्तान की पुलिस और आर्मी के कुछ ठिकानों पर भी हमला किया था। ऐसे में पाकिस्तान की सरकार और आर्मी काफी नाराज़ है और इसके परिणामस्वरूप जल्द ही इमरान की पार्टी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति
Published on:
25 May 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
